संजय राउत को किसी सरकारी संस्था पर भरोसा नहीं है : मनीषा कायंदे

महाराष्ट्र, 7 दिसंबर . उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं. इस पूरे मामले को लेकर शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने शनिवार को से बात की.

उन्होंने कहा है कि ये उनकी तरफ से बहुत बचकानी हरकतें हैं. वे लगातार अविश्वास जताते रहते हैं. उन्हें हर चीज पर अविश्वास है. उन्हें किसी सरकारी संस्था पर भरोसा नहीं है. और जब वे लोकसभा में जीतते हैं, तो कहते हैं कि ईवीएम ठीक है. लेकिन जब वे हारते हैं, तो ईवीएम पर सवाल उठाने लगते हैं.

सपा से नवनिर्वाचित विधायक रईस शेख ईवीएम पर छेड़खानी की बात को खारिज कर रहे हैं. इस पर जब शिवसेना नेता मनीषा कायंदे से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा है कि रईस शेख एक परिपक्व नेता हैं. वह पढ़े-लिखे होने के साथ ही साथ वकील भी हैं. ईवीएम को लेकर वह बिल्कुल सही बात कर रहे हैं.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इंडी एलायंस का नेतृत्व करना चाहती हैं. इस पर जब शिवसेना नेता मनीषा कायंदे से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा है कि इंडी एलायंस आधा टूट चुका है. वे एकजुट होने का दिखावा कर रहे हैं, लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि वे कब टूटेंगे या फिर साथ आएंगे. उनका एजेंडा निजी है, जनता के लिए नहीं. इसलिए वे कभी एकजुट नहीं रह सकते.

एकनाथ शिंदे के गृह विभाग को लेकर नाराजगी पर उन्होंने कहा कि मैं इस मामले पर अभी कोई बयान नहीं देना चाहूंगी. इसे लेकर जो भी फैसला होगा सबके सामने आ जाएगा.

महाराष्ट्र विधानसभा का तीन दिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया है. यहां एआईएमआईएम से नवनिवार्चित विधायक मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल ने कहा कि मैं विधायक पद की शपथ लेने आया हूं. हालांकि, अभी मैं अंदर नहीं गया हूं तो मैं नहीं कह सकता हूं कि अंदर क्या माहौल है. एक बार अंदर जाऊंगा तो बाहर आकर बता सकता हूं कि अंदर क्या माहौल चल रहा है.

ईवीएम से छेड़छाड़ पर उन्होंने कहा है कि पूरा देश यह कह रहा है. सत्ता पक्ष में जीते हुए कई नवनिवार्चित विधायकों को भी यह हैरानी हो रही है कि वह कैसे चुनकर आ गए हैं. ईवीएम को बनाने वाले लोगों ने ईवीएम को छोड़ दिया है और बैलेट पेपर से चुनाव करा रहे हैं. हमारी सरकार और भारतीय चुनाव आयोग को भी तैयार हो जाना चाहिए. जिससे लोगों का जो ईवीएम को लेकर आरोप है वह दूर हो जाएगा.

महाविकास अघाड़ी में शामिल सपा से नवनिर्वाचित विधायक कह रहे हैं कि ईवीएम से छेड़छाड़ नहीं हो सकता है. इस पर जब एआईएमआईएम से नवनिवार्चित विधायक मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा है कि यह तकनीकी मुद्दा है और इसे लेकर दो तरह की राय है. जो तकनीकी ज्ञान रखते हैं, वह कहते हैं कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ हो सकती है. दूसरी तरफ यह भी कहा जा रहा है कि ईवीएम से छेड़छाड़ नहीं भी हो सकती है. दोनों तरह की बातें सामने आ रही हैं. हम किसी की बातों को नकार नहीं रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि संभल में हमला करने वाले और बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार करने वालों का डीएनए एक है. जब इस पर एआईएमआईएम से नवनिवार्चित विधायक मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा है कि यह बात तो सही नहीं है. मैं इस्लाम धर्म को मानने वाला हूं. अगर देश में मस्जिदों और दरगाहों के साथ ऐसे मामले हो रहे हैं और इसके रिएक्शन में बांग्लादेश में मंदिरों पर हमला हो तो वह दुरुस्त नहीं है.

डीकेएम/एएस