मुंबई, 30 मार्च . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नागपुर दौरे की शिवसेना (उद्धव ठाकरे) नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने तारीफ करते हुए तंज भी कसा है. उन्होंने सवाल दागा कि पीएम मोदी पहले क्यों नहीं गए? राउत ने इसके साथ ही मुस्लिम समुदाय के प्रति भाजपा प्रेम को ढोंग करार दिया.
इस बीच, शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने मोदी के संघ मुख्यालय दौरे और मुस्लिम समुदाय के प्रति उनके रवैये को दोहरा पैमाना बताया.
राउत ने प्रदेश वासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “आज हिंदू नववर्ष और मराठी नववर्ष है. यह हमारे लिए खास त्योहार है. हर जगह शोभायात्राएं निकल रही हैं. कल ईद है और भाजपा कार्यकर्ता मस्जिद और मुस्लिम मोहल्लों में जाकर सबको गले लगाने का काम कर रहे हैं लेकिन चुनाव के वक्त उनकी भाषा बदल जाती है. वो कहते हैं कि देश में मुसलमान नहीं रहने चाहिए. अब चुनाव नजदीक है और अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ा है, तो मोदी मुस्लिमों के दोस्त बनने की कोशिश कर रहे हैं. यह ढोंग है.”
उन्होंने पीएम के नागपुर दौरे पर भी तंज कसा. राउत ने कहा, “आज मोदी जी संघ मुख्यालय गए हैं. यह अच्छी बात है, लेकिन 10 साल तक वो वहां नहीं गए. प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने संघ से दूरी रखी. अब लोकसभा चुनाव में संघ के कार्यकर्ता सक्रिय होंगे. शायद वे भागवत जी से बात करने गए हों.”
उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव पर भी सवाल उठाया. उन्होंने इसे पार्टी का अंदरूनी मामला बताते हुए असमंजस की ओर इशारा किया. कहा, “अब तक भाजपा अध्यक्ष का चुनाव होना चाहिए था. यह उनका अंदरूनी मामला है, लेकिन संघ अपनी पसंद का अध्यक्ष चाहता है.
राउत ने दावा किया कि महाराष्ट्र चुनाव में संघ का भी हाथ था और भाजपा को गलत तरीकों से जीत दिलाई गई है.
–
एसएचके/केआर