संजय पासवान ने सही कहा, नीतीश कुमार साथ नहीं होते तो भाजपा शून्य पर आउट हो जाती : राजद

पटना, 27 जून . पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता संजय पासवान ने लोकसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि बिहार में अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा के साथ नहीं होते तो पार्टी शून्य पर आउट हो जाती. उनके इस बयान के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है. राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है.

भाई वीरेंद्र ने संजय पासवान को अपना “मित्र और भाई” बताते हुए कहा कि भाजपा नेता ने सही बात कही है. भाजपा के लोग नीतीश कुमार के चेहरे पर चुनाव लड़े हैं, वरना वे जीरो पर आउट हो जाते. उनके मुंह से सच्चाई निकल गई. अगर नीतीश कुमार उनके साथ नहीं होते तो भाजपा आज कुछ नहीं होती.

भाजपा को “गड़बड़ पार्टी” बताते हुए भाई वीरेंद्र ने कहा कि ये लोग गड़बड़ी करते हैं और गड़बड़ करने वाले लोग सब पर नजर रखते हैं कि कोई और तो गड़बड़ नहीं कर रहा है. हर विभाग में जांच हो रही है, अगर गड़बड़ी पाई जाती है तो जिन लोगों ने गड़बड़ी की है, उन पर कार्रवाई कीजिए. लेकिन “मुझे लगता है कि वसूली के लिए जांच का नाटक किया जा रहा है”.

उन्होंने कहा कि भाजपा लूट करती है और आरोप लगाकर दूसरों को परेशान करती है. जनता भी समझ चुकी है कि भाजपा और एनडीए के लोग लूट करने में लगे हुए हैं. लूटने के अलावा इनके पास कोई काम नहीं है.

पटना में गुरुवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता संजय पासवान ने कहा, “मुझे यह कहने में गुरेज नहीं है कि लोकसभा चुनाव में अगर नीतीश कुमार भाजपा के साथ नहीं होते तो बिहार में भाजपा जीरो पर आउट हो जाती.”

पीएसके/एकेजे