राष्ट्र निर्माण के लिए नेपाली युवकों को आगे आना चाहिए : संजय निषाद

New Delhi, 10 सितंबर . उत्तर प्रदेश Government में मंत्री संजय निषाद ने नेपाल में जेनरेशन जेड के विरोध प्रदर्शन पर नेपाल के युवकों से अपील की है कि उन्हें हिंसा का रास्ता छोड़कर नेपाल के निर्माण के लिए आगे आना चाहिए.

से बातचीत में उन्होंने कहा कि नेपाल India का सबसे अच्छा पड़ोसी है, जो सीमा पार गहरे सांस्कृतिक और पारिवारिक संबंध साझा करता है. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से, अमेरिका और चीन जैसे देशों ने ऐतिहासिक रूप से अन्य देशों की अर्थव्यवस्थाओं का शोषण किया है, बेरोजगारी बढ़ाई है और स्थानीय शक्तियों को कमजोर किया है. इसी का नतीजा है कि नेपाल में युवक हिंसा पर उतर गए हैं.

उन्होंने कहा कि चीन और अमेरिका ने नेपाल को खोखला कर दिया है. मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने India को आत्मनिर्भर बनाया. वे India को सशक्त और विकसित बना रहे हैं.

संजय निषाद ने India का अपना social media हैंडल होने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि India में अपना social media होना चाहिए. अभी social media अमेरिका के हाथों में है.

2024 के Lok Sabha चुनावों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जब 2024 के Lok Sabha चुनाव हो रहे थे तब पीएम मोदी और अमित शाह का फर्जी वीडियो वायरल किया जा रहा था. India को भी अपना social media हैंडल बनाना चाहिए और कड़े कानून लागू करने चाहिए. राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में जो शामिल हों उसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने नेपाली युवाओं से अपील की है कि वे हिंसा के रास्ते को छोड़कर नेपाल राष्ट्र के निर्माण के लिए आगे आएं.

अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप के भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता फिर से शुरू करने संबंधी पोस्ट पर संजय निषाद ने कहा कि India Government ने हाल ही में GST स्लैब में बदलाव किए. रोजमर्रा की वस्तुओं को कर-मुक्त कर दिया गया है और कई वस्तुओं पर GST की दरें कम कर दी गई हैं, जबकि शराब और नशीली चीजों पर ज्यादा कर लगाया गया है. India को एक उभरती हुई महाशक्ति के रूप में देखा जा रहा है. निश्चित रूप से आज अमेरिका को सोचना होगा. अमेरिका इसे नजरअंदाज नहीं कर सकता.

उन्होंने कहा कि मैं विशेष रूप से पीएम मोदी का आभार जताना चाहता हूं कि उनके कार्यकाल में ट्रेड पर काम हो रहा है.

डीकेएम/जीकेटी