सपा नेता पर भड़के संजय निषाद, कहा – ‘ऐसे लोग आतंकवाद का समर्थन करते हैं’

मेरठ, 19 जून . उत्तर प्रदेश Government में मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने Samajwadi Party के पूर्व सांसद एस.टी. हसन के एक बयान की आलोचना करते हुए Thursday को कहा कि ऐसे लोगों को विदेशी ताकतों का प्रवक्ता बन जाना चाहिए.

एस.टी. हसन ने इजरायल को “जुल्मी देश” कहा था. इस पर समाचार एजेंसी से बात करते हुए संजय निषाद ने कहा कि ऐसे लोग आतंकवाद का समर्थन करते हैं और Pakistan का समर्थन करते हैं. इन्हें विदेशी ताकतों का प्रवक्ता बन जाना चाहिए.

उत्तर प्रदेश में निषाद पार्टी के अकेले पंचायत चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा, “हमारी पार्टी शुरू से ही पंचायत चुनाव अकेले लड़ती रही है. इस बार भी लड़ेगी. इसमें नया कुछ भी नहीं है. यह कार्यकर्ताओं का चुनाव है. भाजपा का हो या हमारा हो, जो जीता वह भी अपना और जो हारा वह भी अपना. सिंबल की जहां भी बात होती है, वहां मैं भाजपा का समर्थन करता हूं.”

Samajwadi Party के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जनगणना में केंद्र Government धांधली कर सकती है. इस पर संजय निषाद ने कहा कि तकनीक के माध्यम से हर भ्रष्टाचार को दूर किया जा सकता है. Narendra Modi ने जो कदम उठाया है, वह सही है. इसमें कोई धांधली नहीं होगी.

गृह मंत्रालय ने Monday को जनगणना अधिनियम, 1948 के तहत जनगणना और जातीय जनगणना से संबंधित आधिकारिक अधिसूचना जारी की. अधिसूचना के मुताबिक, साल 2027 में जनगणना कराई जाएगी. देश के ज्यादातर राज्यों में जनगणना के लिए 1 मार्च 2027 की आधी रात की तारीख को आधार माना जाएगा. ठंडे और बर्फबारी वाले इलाकों जैसे जम्मू-कश्मीर, Himachal Pradesh, लद्दाख और उत्तराखंड में यह तारीख 1 अक्टूबर 2026 तय की गई है. जनगणना की पूरी प्रक्रिया लगभग 21 महीनों में पूरी होगी. पूरी प्रक्रिया एक मार्च 2027 तक पूरी कर ली जाएगी.

पीएके/एकेजे