मुंबई, 7 मार्च . शिवसेना नेता संजय निरुपम का कहना है कि कांग्रेस ने अपने मुंबई दफ्तर का किराया कई वर्षों से नहीं भरा है. दफ्तर पर बस ताला लगना बाकी है. पिछले 10 महीने से मुंबई कांग्रेस के कर्मचारियों को वेतन भी नहीं मिला है.
संजय निरुपम ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “मुंबई कांग्रेस के दफ्तर पर बस ताला लगना बाकी है. दफ्तर का भाड़ा वर्षों से नहीं भरा गया है. बकाया 18 लाख रुपये हो गया है. बिजली बिल का बकाया 5 लाख रुपये हो गया है. बिजली कट गई थी. डिस्ट्रीब्यूटर मीटर उठाकर ले गया था. ‘एफवाईआई दक्षिण मुंबई में बिजली सप्लायर अदाणी नहीं बेस्ट है’.”
शिवसेना नेता ने आगे कहा, “मैं चार वर्षों तक मुंबई कांग्रेस का अध्यक्ष था. कभी ऐसी शर्मनाक स्थिति पैदा नहीं हुई थी. मुंबई कांग्रेस चलाने का महीने का खर्चा 14 लाख रुपये था. इसमें ऑफिस का भाड़ा, बिजली बिल, सभी कर्मचारियों का वेतन शामिल था. सुना है पिछले 10 महीने से मुंबई कांग्रेस के कर्मचारियों को वेतन भी नहीं मिला है.”
उन्होंने कहा, “मेरे जमाने में एक ही असहज स्थिति पैदा हुई थी, जब चाय वाले का भारी बिल सामने आया था. मगर वह उसकी ओवर बिलिंग थी. वह भी सेटल कर दिया गया था. मेरे जमाने में भी पार्टी विपक्ष में थी और मैं सांसद भी नहीं था. फिर आज ऐसी दुर्गति क्यों हो गई पार्टी की?”
संजय निरुपम ने कहा कि एक, नेता यूट्यूब वीडियो बनाने में व्यस्त हैं. दो, कांग्रेस पार्टी पूर्णतया उबाठा के पैरों की जूती बन गई है. मैंने वर्षों पहले कहा था, कांग्रेस पार्टी का कामकाज उद्धव ठाकरे की पार्टी के नाम आउटसोर्स मत करिए. खड़गे, वेणुगोपाल जैसे परम ज्ञानी मुझे इग्नोर करते रहे. आज नतीजा सामने है.
–
एफजेड/