देश में अवैध रूप से रह रहे विदेशी भारतीयों का छीन रहे रोजगार : संजय निरुपम

Mumbai , 2 सितंबर . भारत में इमीग्रेशन एंड फॉरेनर्स एक्ट, 2025 1 सितंबर से लागू हो गया है. शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम ने इस कानून की सराहना की. उन्‍होंने कहा कि अवैध रूप से रह रहे विदेशी हमारे युवाओं का रोजगार छीन रहे हैं और संसाधनों का दुरुपयोग कर रहे हैं.

शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम ने से बातचीत में कहा कि भारत में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जरूरी है. उन्होंने बताया कि संसद ने 2025 में एक कानून पारित किया है, जो ऐसे नागरिकों की पहचान और उन्हें वापस भेजने से जुड़ा है और यह लागू हो गया है. निरुपम ने कहा कि भारत की आबादी 140 करोड़ है और संसाधन सीमित हैं, ऐसे में अवैध रूप से रह रहे विदेशी हमारे युवाओं का रोजगार छीन रहे हैं और संसाधनों का दुरुपयोग कर रहे हैं. उन्होंने इस कानून का स्वागत करते हुए कहा कि इन अवैध घुसपैठियों को जल्द से जल्द डिपोर्ट किया जाना चाहिए.

संजय निरुपम ने वोटर अधिकार यात्रा को लेकर कांग्रेस और राजद पर जमकर हमला बोला. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और तेजस्वी यादव अपने-अपने वोट बैंक पर ही निर्भर हैं. उनकी सभाओं में मुस्लिम और यादव समुदाय की भीड़ दिखती है, लेकिन इसे पूरे समाज का समर्थन मानना गलतफहमी है. निरुपम के अनुसार कांग्रेस और राजद का वोट प्रतिशत लगभग 36 प्रतिशत से अधिक नहीं होगा और जनस्वराज पार्टी के आने से इसमें और कमी आ सकती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा से कार्यकर्ताओं में उत्साह जरूर बढ़ा है, पर चुनाव में बड़ी सफलता या सरकार बनाने की संभावना उन्हें नजर नहीं आती.

निरुपम ने पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा के इस्‍तेमाल को निदंनीय बताया. उन्‍होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi को गाली देना गलत है, यह गाली कांग्रेस के मंच पर हुई संयुक्‍त सभा में दी गई थी. किसी सभ्य समाज में ऐसी भाषा का उपयोग नहीं होना चाहिए. पीएम मोदी हमारे देश के एक सम्मानित और यशस्वी Prime Minister हैं और उनकी माताजी अब इस दुनिया में नहीं हैं, इसलिए उनके नाम पर अपशब्द कहना गलत और अभद्र है. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी खुद को सभ्यता में बहुत विश्वास करने वाली दिखाती है, लेकिन उन्होंने वैचारिक मतभेदों को छोड़कर गालियों का सहारा लिया, जो निंदनीय है. Prime Minister सहित पूरे देश को कांग्रेस के इस दुर्व्यवहार और अभद्र भाषा से दुख हुआ है.

निरुपम ने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला पर विवादित बयान देने को लेकर कांग्रेस की आलोचना की. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हताशा की स्थिति में है और शर्मनाक बयान दे रही है. उन्होंने बताया कि शुभांशु शुक्ला भारत के लिए गौरव हैं, जिन्होंने नासा के अंतरिक्ष यात्रियों के दल में शामिल होकर सफलतापूर्वक अंतरिक्ष यात्रा की. उनकी उपलब्धि पर पूरे देश ने जश्न मनाया, संसद में प्रस्ताव पारित हुआ और उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने भी उनका भव्य स्वागत किया. इसके बावजूद कांग्रेस के कुछ नेताओं ने आरोप लगाया कि शुक्ला पैसे देकर अंतरिक्ष यात्री बने हैं. निरुपम ने कहा कि यह निराधार है क्योंकि अंतरिक्ष यात्रा से पहले कठोर शारीरिक और मानसिक परीक्षाएं पास करनी पड़ती हैं.

एएसएच/जीकेटी