मुंबई, 19 मार्च . महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के गृह जिले नागपुर में हुई हिंसा के 48 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी फहीम खान की गिरफ्तारी हो गई. शिवसेना नेता संजय निरुपम ने बुधवार को न्यूज एजेंसी से बात करते हुए इसकी तारीफ की.
शिवसेना नेता संजय निरुपम ने नागपुर पुलिस को दंगा नियंत्रित करने और मुख्य आरोपी फहीम खान को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि नागपुर में दो दिन पहले भयंकर दंगा भड़काया गया और आगजनी की गई, सैकड़ों गाड़ियां जला दी गई और पुलिस पर हमले हुए. पुलिस जांच में पाया गया कि फहीम खान ने अफवाह फैलाकर दंगा सुनियोजित तरीके से भड़काया. फहीम खान एक छोटे मुस्लिम संगठन का शहर अध्यक्ष है. संजय निरुपम ने इसे गृह मंत्रालय की बड़ी सफलता बताया और ऐसे दंगाइयों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.
इसके अलावा शिवसेना नेता संजय निरुपम ने सुनीता विलियम्स के सकुशल पृथ्वी पर लौटने पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि “यह गर्व का क्षण है कि भारत की बेटी और नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स अपने अंतरिक्ष सहयात्रियों के साथ सुरक्षित वापस आ गई हैं. पूरी दुनिया इस क्षण का इंतजार कर रही थी, और अब उनके स्वस्थ लौटने से हर ओर उल्लास का माहौल है. यह उपलब्धि विज्ञान और अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में एक बड़ी सफलता है. उनकी इस सफलता से भारत और विश्व में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार हुआ है.”
बता दें कि अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर, साथ ही नासा के निक हैग और रूसी अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गोर्बुनोव, नौ महीने के लंबे मिशन के बाद पृथ्वी पर वापस लौटे हैं. एस्ट्रोनॉट्स को स्पेसएक्स के ड्रैगन अंतरिक्ष यान द्वारा सुरक्षित रूप से फ्लोरिडा के तट पर उतारा गया. धरती पर लौटे अंतरिक्ष यात्रियों को एक सुंदर और अप्रत्याशित अनुभव हुआ. उनका स्वागत डॉल्फिन ने किया. ड्रैगन कैप्सूल के समुद्र में उतरते ही डॉल्फिन कैप्सूल के आसपास तैरते हुए देखे गए.
–
एससीएच/जीकेटी