Patna, 26 अगस्त . जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने Tuesday को कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के मखाना के खेत में जाने को लेकर तंज कसते हुए कहा कि केवल पैंट मोड़कर मखाना के खेत में उतर जाने से मखाना के बारे में नहीं समझ सकते.
उन्होंने Patna में मीडिया से बातचीत में कहा कि वोटर अधिकार यात्रा को कहीं कोई समर्थन नहीं मिल रहा है. कहीं एसआईआर का कोई मुद्दा नहीं है. यह यात्रा महज फोटो खिंचवाने और वीडियो बनाने भर है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जब बिहार और केंद्र में Government थी तब उन्होंने मखाना के लिए क्या किया था, यह उनसे पूछा जाना चाहिए. जीआई टैग एनडीए Government में मिला. मखाना का प्रचार-प्रसार Chief Minister नीतीश कुमार ने किया.
संजय झा ने कहा कि इस बार के केंद्रीय बजट में मखाना बोर्ड बनने का प्रस्ताव आया है. यह सभी काम तो एनडीए Government ने किया है. उन्हें क्या लेना-देना है बिहार से. बहुत तरह का पर्यटन होता है, धार्मिक पर्यटन होता है, तो अब Political पर्यटन चल रहा है.
सीएम फेस को लेकर राहुल गांधी की चुप्पी को लेकर उन्होंने कहा कि उनके सीएम फेस कौन हैं, यह तो बताना ही चाहिए. उन्हें बताना चाहिए कि वे किसके चेहरे पर वोट मांग रहे हैं. नीतीश कुमार के दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर उन्होंने कहा कि उनका पर्सनल भी कुछ काम है और वे Chief Minister हैं, तो जब जाएंगे तो Political भी होगा.
हाल ही में सदन में पेश एक विधेयक को लेकर उन्होंने कहा कि कोई जेल में है, तो वहां से कैसे Government चलाएंगे. अभी यह विधेयक जेपीसी में है, जिस पर चर्चा होनी है.
–
एमएनपी/डीएससी