बिहार में ‘आप’ की एंट्री, इंडी गठबंधन की एक्टिंग को दर्शाता है : संजय जायसवाल

बेतिया, 12 जून . बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की एंट्री को भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने इंडी गठबंधन की एक्टिंग करार दिया है. उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन से अलग होने का आम आदमी पार्टी सिर्फ नाटक कर रही है. इससे ज्यादा कुछ नहीं है.

दरअसल, आम आदमी पार्टी की ओर से कहा गया है कि वो बिहार में होने वाले विधानसभा चुनावों में सभी 243 सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. आने वाले दिनों में पार्टी के वरिष्ठ नेता बिहार के कई शहरों में पदयात्रा भी निकालेंगे. इससे कयास लगाए जाने लगे हैं कि इंडी गठबंधन में शामिल आम आदमी पार्टी अपने दम पर बिहार में पार्टी के लिए जमीन तलाश रही है.

‘आप’ की बिहार चुनावों में एंट्री से क्या समीकरण बनेंगे. इसे लेकर Thursday को समाचार एजेंसी से भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने बातचीत की.

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी एक ऐसा दल है, जिसे बिहार में कोई नहीं जानता है. जनता को गुमराह करने के लिए पूर्व Chief Minister लालू प्रसाद यादव ने केजरीवाल की पार्टी को बिहार में बुलाया है. यह बात तो सभी को पता है कि जो भी अपराधी हैं, वो राजद को ही वोट करेंगे. आम इंसान का वोट तोड़ने के लिए ‘आप’ बिहार आ रही है और इंडी गठबंधन से अलग होने की एक्टिंग कर रही है.

ज्ञात हो कि आम आदमी पार्टी को जब राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिला तब ही पार्टी ने ऐलान किया था कि वह सभी राज्यों में होने वाले छोटे से बड़े सभी चुनावों में अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी. हरियाणा विधानसभा चुनाव इसका सटीक उदाहरण है. हालांकि, हरियाणा में आम आदमी पार्टी को नुकसान ही झेलना पड़ा. कांग्रेस ने आप के साथ गठबंधन को लेकर दूरी बनाई. सीट बंटवारे को लेकर दोनों दलों में आपसी सहमति नहीं बन पाई. यहां कांग्रेस को भी करारी हार का सामना करना पड़ा. इसका असर दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिला.

कांग्रेस ने ‘आप’ के खिलाफ अपने उम्मीदवार उतारे. जिससे ‘आप’ को नुकसान हुआ और सत्ता हाथ से निकल गई. माना जा रहा है कि दिल्ली का बदला कांग्रेस से लेने के लिए आम आदमी पार्टी बिहार के मैदान में उतरना चाहती है.

डीकेएम/एबीएम