संजय गायकवाड़ का स्‍वभाव तुरंत कड़ी प्रतिक्रिया देने का है : मनीषा कायंदे

Mumbai , 9 जुलाई . महाराष्ट्र के बुलढाना से विधायक संजय गायकवाड़ विवादों में आ गए हैं. शिवसेना विधायक गायकवाड़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक कैंटीन के कर्मचारी के साथ हाथापाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्‍होंने कैंटीन में घटिया खाना देने का आरोप लगाया है. इस पर शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने संजय गायकवाड़ को संवेदनशील बताते हुए कहा कि उनका स्‍वभाव कड़ी प्रतिक्रिया देने का है.

शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि संजय गायकवाड़ एक बहुत ही संवेदनशील विधायक हैं, और उन्हें अपनी बात पर कड़ी प्रतिक्रिया देने की आदत है. उनका स्वभाव ही ऐसा है. वह इससे बच सकते हैं, लेकिन मुख्य मुद्दा यह है कि यदि ठेकेदार घटिया भोजन उपलब्ध करा रहा है, तो इसकी जांच होनी चाहिए क्‍योंकि इस कैंटीन के खाने से कई अन्‍य लोगों की तबीयत खराब हो सकती थी.

वहीं, भाजपा विधायक राम कदम ने कहा, हिंसा को कभी भी किसी के द्वारा उचित नहीं ठहराया जा सकता, खासकर किसी जन प्रतिनिधि द्वारा इस तरह की अपेक्षा नहीं की जा सकती और मैं इसे स्वीकार करता हूं. हालांकि, यदि मामला कैंटीन में दिए जाने वाले खाने की अत्यंत घटिया गुणवत्ता का है तो उसे भी उचित नहीं ठहराया जा सकता या उसका समर्थन नहीं किया जा सकता.

दिल्‍ली में भाजपा सरकार ने आम आदमी पार्टी (आप) पर विधवा पेंशन योजना में घोटाले का आरोप लगाया है. यह घोटाला लगभग 200 करोड़ रुपये का है. इस पर शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने कहा कि आम आदमी पार्टी और घोटाले का संबंध हमेशा रहा है. इस घोटाले की जांच होनी चाहिए और दोषियों पर सख्‍त कार्रवाई होनी चाहिए.

दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा हिंदू राष्ट्रवाद पर प्रमुख पाठ्य सामग्री को हटाने की योजना पर कायंदे ने कहा सवाल किया कि दिल्‍ली विश्वविद्यालय भारत का है या पाकिस्‍तान का, ये पहले उनसे पूछना चाहिए कि दिल्ली विश्वविद्यालय कौन से देश में है और ऐसा निर्णय लेने का अधिकार उनको किसने दिया है. विश्वविद्यालय में कौन सा विषय पढ़ाना है, उसको मंत्रालय तय करता है.

एएसएच/जीकेटी