संजय गायकवाड ने अकबरुद्दीन ओवैसी और सैयद मोईन को दी चुनौती, नीलम गोरहे के बयान का समर्थन किया

मुंबई, 25 फरवरी . मुंबई में शिवसेना नेता संजय गायकवाड ने मंगलवार को एआईएमआईएम नेता सैयद मोईन, नीलम गोरहे के बयान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोटापे को लेकर जो मुहिम छेड़ी है उस पर प्रतिक्रिया दी.

संजय गायकवाड ने से बातचीत के दौरान एआईएमआईएम नेता सैयद मोईन द्वारा अकबरुद्दीन ओवैसी के 15 मिनट वाले बयान का समर्थन करने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे 15 मिनट में सारे देश के हिंदुओं को कत्ल करने की बात कर रहे हैं. मैं अकबरुद्दीन ओवैसी और मोईन को चैलेंज करता हूं, मुझे 15 मिनट दो, मैं मुंबई में हूं. हिम्मत है तो आ जाओ.

विपक्ष कह रहा है कि एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के बीच में कुछ सही नहीं चल रहा है. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है. दोनों मिलकर काम कर रहे हैं. कोई कोल्ड वॉर नहीं है.

नीलम गोरहे के बयान पर उन्होंने कहा कि मैंने उनके बयान का समर्थन किया है. उन्होंने जो कहा है वो गलत नहीं कहा है. जो उन्होंने कहा है वो सही कहा है.

राज्य सरकार में ओएस ओएसडी की नियुक्ति को लेकर चल रहे विवाद पर उन्होंने कहा कि सीएम देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि साफ छवि के लोग प्रशासन में होने चाहिए. जिन लोगों ने मंत्रियों को गुमराह किया, या किसी घोटाले में उनका हाथ है, वो ऐसे लोगों को दूर रखना चाहते हैं. सिस्टम में पारदर्शिता होनी चाहिए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोटापे के खिलाफ मुहिम छेड़ी है. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जो देश में मोटापे की समस्या को लेकर चिंता व्यक्त की है वह सही है. देश की 40 प्रतिशत आबादी मोटापे से परेशान है. मोटापे के कारण शुगर, बीपी और हार्ट अटैक की समस्या बढ़ रही हैं.

एफजेड/