Mumbai , 26 अगस्त . Rajasthan की राजनीति इन दिनों तेजी से बदल रही है. विधानसभा का नया सत्र 1 सितंबर से शुरू होने वाला है और इससे पहले ही राजधानी jaipur में Political सरगर्मियां अपने चरम पर पहुंच चुकी हैं. सत्तारूढ़ दल भाजपा की ओर से संभावित मंत्रिमंडल फेरबदल की चर्चाएं हर जगह हो रही हैं. इस बीच एक ऐसी मुलाकात ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया जो राजनीति से हटकर थी, लेकिन शायद इसका असर Rajasthan की राजनीति पर भी दिखे.
Bollywood के मशहूर Actor संजय दत्त ने हाल ही में Rajasthan के Chief Minister भजनलाल शर्मा से मुलाकात की. इस मुलाकात की तस्वीरें खुद संजय दत्त ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कीं. इन तस्वीरों में गर्मजोशी साफ दिख रही है.
संजय दत्त ने इस मुलाकात को खास बताते हुए लिखा, “Rajasthan के माननीय Chief Minister भजनलाल से मिलकर खुशी हुई और हम Rajasthan के लिए उनके सपनों की दिशा में काम करेंगे, धन्यवाद सर और जय भोले नाथ.”
संजय दत्त ने जिस अंदाज में Chief Minister भजनलाल शर्मा की योजनाओं और Rajasthan के लिए उनके सपनों की बात की, उससे लोग यह अंदाजा लगा रहे हैं कि आने वाले समय में दोनों के बीच किसी तरह की साझेदारी या सहयोग देखने को मिल सकता है.
राजनीति और फिल्मी दुनिया का रिश्ता कोई नया नहीं है. इससे पहले भी कई फिल्मी सितारे Political हस्तियों से मुलाकात करते रहे हैं, लेकिन हर बार इन मुलाकातों के मायने अलग होते हैं. संजय दत्त के साथ Chief Minister भजनलाल शर्मा की यह मुलाकात भी ऐसे ही एक खास मौके की ओर इशारा करती है. संजय दत्त न केवल लोकप्रिय Actor हैं, बल्कि सामाजिक मुद्दों को लेकर भी हमेशा अपनी राय रखते रहे हैं. वे ड्रग्स के खिलाफ जागरूकता अभियानों का हिस्सा रहे हैं और युवाओं को सही राह दिखाने की दिशा में काम करते आए हैं.
ऐसे में अगर वे Rajasthan Government के साथ मिलकर युवाओं से जुड़ी किसी योजना का हिस्सा बनते हैं तो इससे बड़ा संदेश जा सकता है. खुद Chief Minister भजनलाल शर्मा ने हाल ही में दिए गए कई भाषणों में युवाओं के भविष्य, शिक्षा, और रोजगार को प्राथमिकता देने की बात कही है. ऐसे में संजय दत्त जैसे लोकप्रिय चेहरे का साथ Government के लिए फायदेमंद हो सकता है.
फिलहाल इस मुलाकात के बाद कोई आधिकारिक घोषणा या योजना का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन संजय दत्त के इंस्टाग्राम पोस्ट ने लोगों के मन में सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या संजय दत्त राजनीति में तो नहीं आने वाले हैं. इसके अलावा इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोवर कई अलग-अलग कयास भी लगा रहे हैं.
–
पीके/विपुल