संगरूर, 8 अप्रैल . पंजाब की मंडियों में सरकारी खरीद प्रक्रिया शुरू हो गई है. फसलों की खरीद को लेकर राज्य सरकार सतर्क नजर आ रही है. किसानों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो, इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.
इस बीच, पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारुचक मंगलवार को संगरूर जिला पहुंचे और वहां मंडियों में खरीद व्यवस्था की समीक्षा की.
मंडी की व्यवस्थाओं की समीक्षा करने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मंत्री लाल चंद कटारुचक ने कहा कि पंजाब सरकार ने पूरी तैयारी के साथ फसल खरीद प्रक्रिया शुरू की है. हमने उचित व्यवस्था की है और किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करने दिया जाएगा. किसानों की हर आवश्यकता का ध्यान रखा जाएगा, ताकि उन्हें अपना उत्पाद बेचने में कोई समस्या न हो.
लाल चंद कटारुचक ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार ने किसानों की भुगतान की प्रक्रिया को तेज किया है. उन्होंने कहा कि हमने सुनिश्चित किया है कि फसल बेचने के 24 घंटे के भीतर किसानों के खाते में भुगतान कर दिया जाए.
उन्होंने आगे कहा कि फसल उठान और किसानों को दी जाने वाली अन्य सुविधाओं पर भी सरकार ध्यान दे रही है. उन्होंने प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को इस काम को बिना किसी विघ्न के पूरा करने के दिशा-निर्देश दिए.
–
पीएसके/