मुम्बई (Mumbai) . आईपीएल (Indian Premier League) टीम राजस्थान (Rajasthan)रॉयल्स ने श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज कुमार संगकारा को आगामी सत्र के लिए क्रिकेट निदेशक बनाया है. मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के अध्यक्ष संगकारा को फ्रेंचाइजी के लिये मैदान से इतर क्रिकेट से जुड़ी सभी जिम्मेदारियां निभानी होंगी. इनमें कोचिंग ढांचा, नीलामी योजना, टीम रणनीति, प्रतिभा खोज और विकास तथा नागपुर में रॉयल्स अकादमी का विकास भी शामिल है.
संगकारा ने कहा कि विश्व की प्रमुख प्रतियोगिता में एक फ्रेंचाइजी की क्रिकेट रणनीति तैयार करने साथ इस आईपीएल (Indian Premier League) टीम की भविष्य की सफलता की नींव तैयार करने के लिए विकास कार्यक्रमों और क्रिकेट के बुनियादी ढांचे का निर्माण करना ऐसा मौका है जिसने वास्तव में मुझे प्रेरित किया. वहीं स्टीव स्मिथ के स्थान पर फ्रेंचाइजी के नए कप्तान नियुक्त किए गए संजू सैमसन ने इस अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज के निदेशक बनने पर खुशी व्यक्त की.