संदेशखाली मामला: तृणमूल नेता अजीत मैति को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

कोलकाता, 26 फरवरी . पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के एक सब-डिविजनल कोर्ट ने सोमवार को संदेशखाली से गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस नेता अजीत मैति को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.

मैति पर महिलाओं का उत्पीड़न करने, जबरन खेती की जमीन हड़पने और औने-पौने दामों में दूसरों के खेत हड़पने के लिए उसमें खारा पानी भर देने समेत कई आरोप हैं. उसे सबसे पहले रविवार शाम को उसके घर से हिरासत में लिया गया था. इससे पहले आक्रोशित स्थानीय लोगों द्वारा पीछा किये जाने पर उसने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया था.

सोमवार को मैति को गिरफ्तार घोषित कर दी गई और उसे बशीरहाट सब-डिविजनल कोर्ट में पेश किया गया, जिसने पांच दिन की पुलिस हिरासत दे दी.

उसी अदालत ने सोमवार को एक अन्य स्थानीय तृणमूल नेता शिबू हाजरा को छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया, जिसे पहले इसी तरह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. अदालत ने गिरफ्तार स्थानीय भाजपा नेता विकास सिन्हा को भी दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.

संदेशखाली में सोमवार का दिन घटनाओं से भरा रहा. राज्य पुलिस ने आखिरकार 5 जनवरी को संदेशखाली में ईडी और सीएपीएफ कर्मियों पर हमले के मास्टरमाइंड और फरार तृणमूल नेता शेख शाहजहां के खिलाफ एफआईआर दर्ज की.

साथ ही सोमवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय की एक खंडपीठ ने यह स्पष्ट कर दिया कि शाहजहाँ की गिरफ्तारी पर उसकी तरफ से कोई रोक नहीं है.

वकीलों द्वारा आहूत पेन-डाउन हड़ताल के कारण जिला अदालत में शाहजहाँ द्वारा दायर अग्रिम जमानत याचिका की सुनवाई सोमवार को स्थगित कर दी गई.

एकेजे/