झूठ, फरेब और जालसाजी से भी नहीं बचने वाली विपक्ष की डूबती नैया : सम्राट चौधरी

पटना, 1 मई . भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आरक्षण के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कांग्रेस द्वारा डीप फेक वीडियो वायरल करने पर कहा कि यह घोर आपत्तिजनक है. झूठ, फरेब और जालसाजी से भी विपक्ष की डूबती नैया नहीं बचने वाली है.

सम्राट चौधरी ने बुधवार को कहा कि राजद और कांग्रेस की झूठ की बुनियाद पर खड़ी राजनीति से जनता को सचेत रहने की जरुरत है. इंडी गठबंधन का मकसद भ्रष्टाचार करना और अकूत बेनामी संपत्ति इकट्ठा करना है. राजद और कांग्रेस की छटपटाहट देश के लिए नहीं, कानून के कसते शिकंजे से अपनों को बचाने के लिए है.

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार, अराजकता और जंगलराज की प्रतीक राजद और कांग्रेस एक बार फिर भ्रम और झांसे की राजनीति कर रही है. फर्जी वीडियो और कुप्रचार के जरिए झूठ का पहाड़ खड़ाकर जनता को झांसा नहीं दिया जा सकता है. जनता राजद के 15 साल और कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के 10 साल के गबन-घोटाले और भ्रष्टाचार को आज तक नहीं भूली है.

एमएनपी/एबीएम