गयाजी, 22 अक्टूबर . बिहार में विधानसभा चुनाव का प्रचार जारी है. राज्य के उप Chief Minister सम्राट चौधरी Wednesday को गयाजी पहुंचे. यहां उन्होंने गुरुआ हाई स्कूल मैदान में एनडीए की चुनावी सभा को संबोधित किया. बिहार के उप Chief Minister सम्राट चौधरी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया.
सम्राट चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में आने वाले 25 वर्षों तक एनडीए की Government बनेगी. बिहार और देश में विकास हो रहा है.
उन्होंने कहा कि बिहार में तीव्र गति से विकास हो रहा है. राज्य में कानून-व्यवस्था कायम है, अपराधियों पर अंकुश है. एक समय ऐसा भी था जब बिहार में जंगलराज कायम था, लेकिन अब लोग चैन से रह रहे हैं.
सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू के शहजादे अब लालटेन युग में ले जाना चाहते हैं. अब लालटेन घर में जलता है क्या? लालटेन अब जलना भी बंद हो गया है. केरोसिन मिलना भी बंद हो गया है. इस दौरान सम्राट चौधरी ने राजद पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि एक तरफ विनाश है, जबकि दूसरी तरफ विकास के साथ विश्वास भी है. आपने 15 साल एनडीए को दिए, तो हमारी Government ने काम किया और बिहार का विकास किया. लेकिन, इससे पहले राजद और कांग्रेस की Governmentों ने बिहार को लूटा और बिहार में जंगलराज बना दिया.
उप Chief Minister ने कहा कि पहले के नेताओं ने बिहार के विकास की जगह घोटाले किए. जब नीतीश कुमार सत्ता में आए, तो बिहार ने विकास का स्वागत किया.
उन्होंने कहा कि बिहार में पिछले 15 सालों में सड़कों और फ्लाईओवर का जाल बिछ गया है. चार से पांच घंटे की दूरी अब केवल एक घंटे में पूरी हो जाती है.
इस दौरान जहानाबाद के पूर्व सांसद अरुण कुमार, औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह, गुरुआ विधानसभा सीट से एनडीए समर्थित भाजपा के उम्मीदवार उपेंद्र प्रसाद दांगी, भाजपा के पूर्वी गयाजी जिला अध्यक्ष चिंटू सिंह, जेडीयू के गयाजी जिला अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के सदस्य अमित दांगी, भाजपा नेता विनोद मरांडी, संतोष सिंह आदि मंच पर मौजूद थे.
–
एमएस/एबीएम