कोलकाता, 1 अगस्त . भारतीय जनता पार्टी के सांसद समिक भट्टाचार्य ने Friday को प्रवासी बंगाली मजदूरों की दुर्दशा पर ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार पर निशाना साधा.
भाजपा सांसद समिक भट्टाचार्य ने से कहा, “पूरे हिंदुस्तान में बंगाली प्रवासी मजदूर बेहद खराब हालत में हैं. बंगाली प्रवासी मजदूर सामने आकर आज पुलिस को सहयोग कर रहे हैं और बता रहे हैं कि वे भारतीय हैं और अन्य लोग बांग्लादेशी घुसपैठिए हैं. प्रवासी बंगाली मजदूर नाम लेकर बोल रहे हैं कि टीएमसी ने कई लोगों का फर्जी आधार कार्ड बनवाया.”
उन्होंने कहा, “रिजर्व बैंक का आधिकारिक बयान है कि पूरे हिंदुस्तान से जितनी फर्जी करेंसी मिलती है, उसमें से 72 प्रतिशत अकेले पश्चिम बंगाल से आती है. हिंदुस्तान की पूरी जनता को इसके बारे में जानकारी है.”
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत को मृत अर्थव्यवस्था का समर्थन करने पर भट्टाचार्य ने Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की आलोचना की. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी वही बोल रहे हैं जो डोनाल्ड ट्रंप बोल रहे हैं. राहुल गांधी के किसी भी वक्तव्य को कितनी गंभीरता से लेना चाहिए, इसे लोग भी जानते हैं. उनके वक्तव्य का खुद कांग्रेस के लोग भी विश्वास नहीं करते हैं. वे बिना किसी मुद्दे के पीछे दौड़ रहे हैं. बिहार के चुनाव में उनकी पराजय निश्चित है. पश्चिम बंगाल में उन्होंने तृणमूल का हाथ पकड़ा तो ममता की सरकार भी जाएगी, पूरे देश को इसकी जानकारी है.”
उल्लेखनीय है कि Thursday को संसद में पत्रकारों से बात करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप के बयान का समर्थन किया. उन्होंने कहा, “हां, वह सही हैं. प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को छोड़कर सभी यह जानते हैं. सभी जानते हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था एक मृत अर्थव्यवस्था है. मुझे खुशी है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने एक तथ्य कहा है… पूरी दुनिया जानती है कि भारतीय अर्थव्यवस्था एक मृत अर्थव्यवस्था है.”
–
एससीएच/एएस