पीएम मोदी और देश का अपमान करने में कसर नहीं छोड़ रहे राहुल गांधी: संबित पात्रा

New Delhi, 27 नवंबर . भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने Thursday को निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग विदेश में बैठकर social media के माध्यम से India के खिलाफ साजिश रच रहे हैं. प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि 2014 से लगातार कांग्रेस पार्टी, विशेषकर राहुल गांधी और उनकी टीम, Prime Minister Narendra Modi और देश का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

संबित पात्रा ने कहा, “राहुल गांधी विदेश जाकर देश के खिलाफ बोलते हैं. बांग्लादेश, Pakistan, दक्षिण पूर्व एशिया, पश्चिम एशिया, यूरोप और अमेरिका में बैठे उनके लोग, जिनका India से कोई लेना-देना नहीं है, वो India में नैरेटिव सेट करते हैं.”

उन्होंने कहा कि social media प्लेटफॉर्म एक्स में कुछ दिन पहले एक नया फीचर आया है. इसके माध्यम से आप जान सकते हैं कि जो अकाउंटधारी है, वो किस देश का है, अर्थात उसका स्थान क्या है. उदाहरण के लिए, ऑफिशियल भाजपा अकाउंट अपना स्थान India में ही दिखाता है. भाजपा के नेशनल इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड अमित मालवीय का social media अकाउंट भी India में ही दिखाया गया है और मेरा अपना अकाउंट भी India दिखाता है.

विपक्ष पर निशाना साधते हुए संबित पात्रा ने कहा, “दूसरी ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा का अकाउंट यूनाइटेड स्टेट्स दिखा रहा है. आईएनसी Maharashtra अकाउंट पहले आयरलैंड दिखाता था, लेकिन फीचर रोलआउट के बाद इसे India में बदल दिया गया है. आईएनसी हिमाचल अकाउंट India दिखाता है, लेकिन थाईलैंड बेस्ड एंड्रॉइड ऐप से जुड़ा लगता है.”

उन्होंने कहा कि हम देश को दिखाना चाहते हैं कि कैसे कई सालों से, खासकर 2014 से लगातार कांग्रेस पार्टी, विशेषकर राहुल गांधी और उनकी टीम, social media टीम, एडवाइजरी कमेटी की टीम और लेफ्ट के जाने-माने चेहरे, Prime Minister Narendra Modi और भारतवर्ष को अपमानित करने के लिए कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं, भले ही इसके लिए विदेशी ताकतों की मदद लेनी पड़े, भले ही विदेश में जाकर India के विरोध में कहना पड़े और भले ही विदेश से अपने अकाउंट्स का संचालन करके India में नैरेटिव गढ़ने की कोशिश की जाए.

संबित पात्रा ने कहा कि अर्पित शर्मा नाम के एक क्रिएटर ने हाल ही में तथाकथित वोट चोरी पर एक वीडियो बनाया, लेकिन उनका अकाउंट India में नहीं है. यह यूरोप से चल रहा है.

अपने वीडियो में उन्होंने कई ऐसे दावे किए जिनसे India को कमजोर करने की कोशिश की गई. एक और उदाहरण डॉ. कालिका का है, जिनके सिंगापुर वाले अकाउंट ने भारतीय चुनाव कमिश्नर के गिरफ्तार होने का दावा करते हुए मनगढ़ंत तस्वीरें शेयर कीं. ये घटनाएं एक परेशान करने वाले पैटर्न की ओर इशारा करती हैं जिसमें राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी विदेश से नकली बातें दोहरा रहे हैं.

एसएके/वीसी