संभल, 6 जनवरी . उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा में पुलिस के काफिले पर पथराव करने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह जानकारी पुलिस ने दी. वहीं, पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.
नखासा थाना के सब इंस्पेक्टर शाह फैसल ने बताया कि पुलिस ने वीडियो के आधार पर महिला की पहचान कर गिरफ्तारी की है. महिला हिंदूपुरा खेड़ा इलाके की रहने वाली है. महिला को रविवार को गिरफ्तार किया गया और अगले दिन सोमवार को चलान किया गया. इसके अलावा पुलिस ने एक और आरोपी सलीम को भी रविवार को गिरफ्तार किया. उस पर हिंसा के दौरान पुलिस पर गोली चलाने का आरोप है.
आरोप है कि हिंसा के दौरान कई महिलाओं ने अपनी छतों से पुलिस पर पथराव किया था, इसमें गिरफ्तार महिला भी शामिल थी. इससे पहले पुलिस ने कई महिलाओं को मौके से गिरफ्तार कर लिया था, जबकि वीडियो के आधार पर बाकी महिलाओं की तलाश में जुटी थी.
इससे पहले हिंसा के दौरान पुलिसकर्मियों से कारतूस लूटने के बाद सीओ सिटी अनुज चौधरी पर फायरिंग करने वाले गैंगस्टर सलीम को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसके कब्जे से लूटे गए पांच कारतूस और एक तमंचा भी बरामद किया गया है.
पिछले साल नवंबर माह में संभल के जामा मस्जिद के सर्वे के विरोध में हिंसा हुई थी. वहां पर मुस्लिम संप्रदाय के लोगों ने फायरिंग, आगजनी और पथराव किया था. इस हिंसा में चार लोगों की मौत हुई थी और कई पुलिस कर्मी भी घायल हुए थे. इस मामले में पुलिस कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
–
विकेटी/एबीएम