संभल जामा मस्जिद हिंसा समेत दो बड़े मामलों में आज सुनवाई करेगा इलाहाबाद हाईकोर्ट

प्रयागराज, 15 सितंबर . इलाहाबाद हाईकोर्ट में Monday को दो बड़े मामलों में सुनवाई होगी. एक मामला संभल जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई हिंसा से जुड़ा है, जबकि दूसरा मामला कांग्रेस सांसद इमरान मसूद की ‘हेट स्पीच’ से जुड़ा हुआ है.

संभल हिंसा मामले में हाईकोर्ट में Monday को जामा मस्जिद कमेटी के चेयरमैन जफर अली की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई होगी. जस्टिस समीर जैन की एकल पीठ इस मामले को सुनेगी. जफर अली ने संभल मामले में ट्रायल कोर्ट में Police की ओर से दायर चार्जशीट को रद्द करने की मांग करते हुए याचिका दाखिल की है.

बता दें कि 24 नवंबर 2024 को हुई हिंसा मामले की जांच के दौरान जामा मस्जिद कमेटी के चेयरमैन जफर अली का नाम सामने आया, जिन्हें बाद में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. इसी साल 25 जुलाई को हाईकोर्ट ने जफर अली की जमानत अर्जी मंजूर की थी.

सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद की याचिका पर भी Monday को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. यह मामला 2014 के Lok Sabha चुनाव के दौरान Prime Minister Narendra Modi (उस समय Gujarat के Chief Minister ) के खिलाफ कथित तौर पर विवादित बयान देने से जुड़ा है.

सहारनपुर के देवबंद थाना क्षेत्र के लबकरी गांव में एक चुनावी सभा में इमरान मसूद ने पीएम मोदी और बसपा के दो विधायकों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ था. 2014 में इमरान मसूद सहारनपुर Lok Sabha क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी थे. 2014 में सहारनपुर की देवबंद कोतवाली में केस दर्ज कराया गया था.

मामले में 21 अक्टूबर 2024 को सहारनपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने कांग्रेस नेता इमरान मसूद के खिलाफ आरोप तय किए थे. इसी के खिलाफ इमरान मसूद ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. Monday को इस मामले की सुनवाई भी जस्टिस समीर जैन की एकल पीठ करेगी.

डीसीएच/