Mumbai , 13 अक्टूबर . ‘टिकुलिया पे’, ‘साड़ी झमकुआ’, और ‘साया में सजनवा’ जैसे सफल गाने दे चुके मशहूर गायक समर सिंह ने Monday को अपना नया गाना ‘धन लेके’ रिलीज कर दिया है. यह गाना भोजपुरी संगीत की देसी शैली में है.
मेकर्स ने इस गाने को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर रिलीज किया. गाने के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “इस बार दिवाली पार्टी धन से नहीं, धुन से होगी. धुन लेके गाना रिलीज हो गया है.”
इस गाने को समर सिंह और शिल्पी राज ने अपनी मधुर आवाज में गाया है. गाने के बोल छोटू यादव ने लिखे हैं, जबकि संगीत रौशन सिंह ने दिया है. गाना वीवाईआरएल बैनर के तहत रिलीज किया गया है और यह यूट्यूब सहित सभी प्रमुख डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.
‘धन लेके’ गाने के साथ समर सिंह एक बार फिर भोजपुरी संगीत की दुनिया में धमाल मचाने को तैयार हैं. यह गाना उनकी लोकप्रियता को और बढ़ा रहा है.
समर सिंह को भोजपुरी संगीत में ‘देसी स्टार’ के नाम से जाना जाता है. उनकी खासियत है कि वे ग्रामीण जीवन से प्रेरित गाने बनाते हैं, जो हर वर्ग के दर्शकों को पसंद आते हैं. उनके गाने न सिर्फ मनोरंजन करते हैं, बल्कि भोजपुरी संस्कृति को भी जीवंत रखते हैं. समर सिंह के गाने रिलीज होते ही वायरल हो जाते हैं और social media पर ट्रेंड करने लगते हैं.
संगीत के अलावा समर सिंह अभिनय में भी कमाल दिखा रहे हैं. उनकी हालिया भोजपुरी फिल्म ‘तेरा मेरा टशन’ है, जिसमें उनके दमदार एक्शन और अनोखे अंदाज को दर्शकों ने खूब पसंद किया.
Actor ने अपने करियर की शुरुआत साल 2002 से की थी, लेकिन उन्हें असल पहचान साल 2016 में ‘रतिया कहां बितवला’ गाने से मिली थी. उन्होंने ‘विनाशक’ और ‘इश्क तो पागलपंती है’ जैसी फिल्में दी हैं. हालांकि, Actor साल 2023 में निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में आए थे. दरअसल, उनका नाम भोजपुरी Actress आकांक्षा दुबे को सुसाइड के लिए उकसाने में आया था, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई थी.
–
एनएस/एएस