लखनऊ, 11 दिसंबर . राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने हाल ही में कहा कि भारतीय जनता पार्टी मस्जिदों के अंदर मंदिर तलाशना बंद कर दे नहीं तो मंदिरों में बौद्ध मठ तलाशने शुरू हो जाएंगे. इस पर सपा नेता जूही सिंह ने कहा कि देश में ऐसे मुद्दों की जगह नहीं होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने संभल मुद्दे पर कहा कि उनकी पार्टी मुसलमानों का समर्थन करती रहेगी.
जूही सिंह ने कहा कि देश संविधान से चलता है. देश में पहले से ही प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट है. इसके अनुसार हमें काम करना चाहिए. देश के विकास का समय है, हमें आगे बढ़ना चाहिए. पढ़ाई-लिखाई, देश का विकास, महिला सुरक्षा, रोजगार जैसे मुद्दों पर हमें बात करनी चाहिए. ये हमारी प्राथमिकताएं होनी चाहिए. समाजवादी पार्टी इसी पर कायम है. हम अपनी बात संसद में रख चुके हैं.
उन्होंने आजम खान के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने कहा था कि पार्टी को रामपुर का मामला भी संभल की तर्ज पर उठाना चाहिए. इस पर उन्होंने कहा, “आजम खान हमारी पार्टी के संयोजक सदस्य हैं. उनकी निरंतर बातचीत होती रहती है. हम सब उनके साथ खड़े हैं. बाकी किसी ने क्या चिट्ठी लिखी, समाजवादी पार्टी इस पर टिप्पणी नहीं करेगी. हम मुसलमानों के साथ खड़े हैं, उनका समर्थन करते रहेंगे. संभल में जिन लोगों के साथ अत्याचार हो रहा है, हम उसका मामला उठा रहे हैं. हमारे सांसद के ऊपर एफआईआर हुई है. यह भी गलत है. बार-बार नेता प्रतिपक्ष कोशिश कर रहे हैं कि वह संभल पहुंच जाएं. उन्हें संभल पहुंचने नहीं दिया जा रहा है. प्रशासन पर बड़े सवालिया निशान हैं. इसका जवाब इस सरकार को देना पड़ेगा.”
ममता बनर्जी के ‘इंडिया’ ब्लॉक के नेतृत्व करने की इच्छा पर उन्होंने कहा, “गठबंधन मुद्दों पर हुआ है और समान विचारधारा पर हुआ है. गठबंधन ऐसी ताकतों के खिलाफ हुआ है, जो संविधान को बदलना चाहती हैं. नेतृत्व कौन करेगा, कौन कर रहा है, कौन कर सकता है, इस पर हर व्यक्ति अपना मत दे सकता है. ऐसे सवाल तो भारतीय जनता पार्टी में निरंतर उठ रहे हैं. “
–
पीएसएम/एकेजे