समाजवादी पार्टी हमेशा आजम खान के साथ खड़ी रहेगी : सपा विधायक पंकज पटेल

Lucknow, 28 जून . Samajwadi Party के वरिष्ठ नेता आजम खान इन दिनों सीतापुर जेल में बंद हैं. हाल ही में उनकी पत्नी एवं पूर्व सांसद तंजीम फातिमा उनसे मिलने गई थी. जेल से बाहर आने के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि उन्हें अब सिर्फ अल्लाह पर भरोसा है. उनके इस बयान के बाद आजम खान की रिहाई को लेकर पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की भूमिका पर सवाल उठने लगे, जिस पर सपा विधायकों ने सफाई दी है.

फातिमा से सवाल किया था कि आजम खान से मिलने कोई बड़े नेता नहीं आते. एक वक्त था, जब हर कोई उनसे मिलता-जुलता था और टिकट की पैरवी करता था. उन्होंने कहा, “मुझे किसी से कोई उम्मीद नहीं, मुझे बस अल्लाह से उम्मीद है.”

आजम खान की पत्नी के इस बयान पर सपा नेता सफाई दे रहे हैं.

सपा विधायक पंकज पटेल ने Saturday को समाचार एजेंसी से कहा, “अल्लाह और ईश्वर पर इस समय हर व्यक्ति भरोसा करता है, जो अच्छी बात है. वहीं जहां तक आजम खान की बात है, Samajwadi Party शुरू से लेकर अंत तक, जब भी उन्हें जरूरत पड़ी, उनके साथ खड़ी रही है और आगे भी खड़ी रहेगी.”

उन्होंने कहा, “Samajwadi Party के अध्यक्ष अखिलेश यादव, जब भी किसी जाति या समुदाय के साथ शोषण होता है, उसके मुद्दे को उठाते हैं. कहीं भी अत्याचार होता है, तो Samajwadi Party के लोग उस मुद्दे पर लड़ने के लिए तैयार होते हैं.”

सपा विधायक लकी यादव ने कहा, “पूरी Samajwadi Party आजम खान साहब के साथ खड़ी है. हमारे नेता शिवपाल सिंह यादव ने आजम खान के बेटे से उनका हालचाल जाना है और जल्द ही पार्टी के बड़े नेता उनसे मिलने जेल जरूर जाएंगे.”

वहीं, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, “आजम खान की पत्नी के अंदर जो पीड़ा और दर्द है, उसके चलते वह ऐसा बोल रही हैं. हम तो पहले दिन से ही आजम खान के साथ खड़े हैं.”

एससीएच/एकेजे