Lucknow, 18 जून . पसमांदा-बुनकर समाज के साथ Samajwadi Party के मुखिया अखिलेश यादव की मुलाकात पर योगी Government में मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने जोरदार तंज कसा है. उन्होंने Samajwadi Party को पसमांदा समुदाय का सबसे बड़ा दुश्मन बताया है.
दानिश आजाद अंसारी ने Wednesday को समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि Samajwadi Party को अचानक पसमांदा समुदाय की याद क्यों आ रही है? उन्हें अब पिछड़े मुसलमानों की चिंता क्यों हो रही है? मैं एक सवाल पूछना चाहता हूं कि 2012 से लेकर 2017 तक जब प्रदेश में Samajwadi Party की Government थी तो एक भी बयान पसमांदा समाज के हक लिए क्यों नहीं आया. क्या कोई Samajwadi Party के किसी नेता द्वारा पसमांदा समुदाय के समर्थन में दिया गया एक भी बयान दिखा सकता है.
Samajwadi Party ने हमेशा पिछड़े मुसलमानों को वोट बैंक के चश्मे के तौर पर देखा है. उनके विकास के बारे में कभी नहीं सोचा है. पसमांदा समाज के विकास के लिए सपा Government में कोई कार्य नहीं किया गया. Prime Minister मोदी के नेतृत्व में पसमांदा समाज का ध्यान रखा जा रहा है. उनके विकास के लिए रूपरेखा तैयार हो रही है. इसलिए Samajwadi Party के लोग मजबूरन अब पसमांदा समाज की तारीफ करने लगे हैं. यह Samajwadi Party के झूठ को साबित करता है. अखिलेश यादव ने चेहरे पर मुखौटा लगा रहा है और दिखाना चाहते हैं कि वे हमारे समाज के हितेषी हैं. जबकि, ऐसा नहीं है सपा पसमांदा समाज की सबसे बड़ा दुश्मन है.
2027 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सपा मुखिया अखिलेश यादव की ओर से इंडिया ब्लॉक पर दिए बयान पर दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि इंडी अलायंस एक फेल गठबंधन के तौर पर सामने आया है. यह डूबते जहाज की तरह है और एक-एक करके इसके यात्री इसे छोड़ने लगे हैं. हमने पहले दिन से ही कहा था कि इंडी अलायंस एक कमजोर ढांचा है जो पूरी तरह से निजी Political स्वार्थों पर बना है और इसका टूटना तय है. कई राज्यों के विधानसभा चुनाव में गठबंधन के अंदर अंदरूनी कलह स्पष्ट हो गई थी.
–
डीकेएम/एएस