सैम पित्रोदा को पाकिस्तान से इतना प्रेम है तो वहां जाकर रहें: रविशंकर प्रसाद

Patna, 20 सितंबर . BJP MP रविशंकर प्रसाद ने Saturday को इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के Pakistan को घर जैसा बताने वाले बयान की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि अगर सैम पित्रोदा को Pakistan से इतना प्रेम है, तो वे वहां जाकर रहें.

से बातचीत में BJP MP ने कहा कि अगर सैम पित्रोदा को Pakistan से इतना प्रेम है, तो उन्हें Pakistan चले जाना चाहिए और वहां आराम से दिन बिताएं.

उन्होंने कहा कि Pakistan की सेना ने आतंकवादियों को सहायता देकर पहलगाम में माताओं-बहनों का सिंदूर उजाड़ा, सैम पित्रोदा को यह अच्छा लगता है.

उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि पित्रोदा अमेरिका और इंग्लैंड में राहुल गांधी के कार्यक्रम आयोजित कराते हैं, जहां India के खिलाफ राहुल गांधी जहर उगलते हैं.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा Prime Minister Narendra Modi के खिलाफ हालिया social media पोस्ट को BJP MP ने शर्मनाक बताया. उन्होंने कहा कि अगर यह राहुल गांधी का स्तर हो गया है, तो मुझे इससे ज्यादा कुछ नहीं कहना. जिस Prime Minister को पूरा देश सम्मान से देखता है. पूरी दुनिया ग्लोबल लीडर के तौर पर देखती है, जिसके नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान Pakistan में आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया, उनके लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल? इससे हम कांग्रेस का भविष्य समझ गए.

उन्होंने बांकीपुर विधानसभा के एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों को संबोधित कर प्रत्येक बूथ पर सर्वाधिक कमल खिलाकर फिर से एनडीए Government बनाने का आग्रह किया.

रविशंकर प्रसाद ने बताया कि इस दौरान गोवा के Chief Minister डॉ. प्रमोद सांवत, Union Minister गिरिराज सिंह सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं, Friday को दीघा विधानसभा में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था.

डीकेएम/वीसी