
New Delhi, 31 अक्टूबर . ओपनएआई के फाउंडर और सीईओ सैम ऑल्टमैन ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने कई वर्षों पहले टेस्ला कार बुक की थी, लेकिन यह कार उन्हें कभी मिली ही नहीं. इस कार के लिए उन्हें काफी इंतजार करना पड़ा और वे अब रिफंड के इंतजार में हैं.
ऑल्टमैन ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा, “मैं टेस्ला कार के लिए काफी उत्साहित था. मैं देरी भी समझता हूं. लेकिन 7.5 वर्षों का यह इंतजार मेरे लिए काफी लंबा रहा.”
ऑल्टमैन ने 11 जुलाई 2018 का एक स्क्रीनशॉट शेयर कर जानकारी दी कि उन्होंने इस कार की बुकिंग 2018 में ही कर ली थी, जिसके लिए उन्होंने 45000 डॉलर का बुकिंग अमाउंट भी पे कर दिया था. इस पेमेंट को कंपनी की ओर से कंफर्म भी कर दिया गया था.
इसके बाद उन्होंने टेस्ला कार के लिए अपने रिजर्वेशन को कैंसल करने और भुगतान की गई राशि को वापस मांगने के लिए कंपनी को एक दूसरा मेल किया. लेकिन ईमेल बाउंस बैक हो गया.
उनके द्वारा शेयर किए गए तीसरे स्क्रीनशॉट में कंपनी का ईमेल एड्रेस नॉट फाउंड शो हो रहा है.
सैम ऑल्टमैन द्वारा टेस्ला को लेकर की इस शिकायत पर फिलहाल टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की ओर से किसी तरह का जवाब नहीं आया है. यह भी साफ नहीं है कि कंपनी की ओर से उन्हें निजी तौर पर किसी तरह की प्रतिक्रिया दी गई है या नहीं.
ऑल्टमैन की ओर से अभी यह जानकारी भी नहीं दी गई है कि उन्होंने किस टेस्ला मॉडल को लेकर बुकिंग की थी. हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो यह टेस्ला रोडस्टर हो सकती है.
इस बीच, टेस्ला India में अपनी पहली कार मॉडल वाई की डिलीवरी कर चुकी है. कंपनी ने बीते महीने सितंबर में इस कार की डिलीवरी Mumbai के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में की. टेस्ला की यह कार Maharashtra के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने खरीदी. जिसको लेकर राज्य के परिवहन मंत्री ने कहा था कि कार खरीदने का उनका फैसला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए था.
–
एसकेटी/
