Thursday , 30 March 2023

सलूंबर विधायक अमृत लाल मीणा के बेटे का अश्लील वीडियो बनाकर मांगे रुपए

उदयपुर (Udaipur) . जिले के सलूंबर विधायक अमृत लाल मीणा के बेटे के साथ ऑनलाइन ठगी के प्रयास का मामला सामने आया है. इससे पहले भी विधायक के परिजनों के फोटो लगाकर पैसे मांगने के मामले सामने आए हैं. इसे लेकर विधायक और उनके बेटे ने आमजन को सावचेत रहने की अपील की.

जानकारी के अनुसार सलूंबर विधायक के बेटे अविनाश मीणा को सोशल मीडिया (Media) पर फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट से लड़की की आईडी बनाकर ठगी करने वालों ने नंबर मांगे. अविनाश ने अपने नंबर नहीं देकर ठग से नंबर मांगे. दिए गए नंबर पर अविनाश ने कॉल किया तो ठग ने कॉल काट दिया और नंबर सेव कर वीडियो कॉल किया. वीडियो कॉल में एक लड़की नग्न होकर अश्लील हरकतें करने लगीं.

वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग कर उस वीडियो को एडिटिंग कर अविनाश से रुपए की मांग करने लगे. अविनाश ने बताया कि उसने रुपए देने से मना कर दिया तो ठग ने मैसेज कर बदनाम करने की धमकी दी. रुपए नहीं देने पर सोशल मीडिया (Media) पर जुड़े मित्रों को वीडियो भेज दिया. पेमेंट नहीं देने पर यू-ट्यूब पर भी वीडियो वायरल करने की धमकी दी. अविनाश ने अपने सोशल मीडिया (Media) पर एक पोस्ट डालकर इस घटना के बारे में दोस्तों, परिचितों को आगाह किया. अविनाश ने बताया कि इस बारे में थाने में कोई रिपोर्ट नहीं दी है.

Check Also

एक्शन में आईजी, देर संभाग में करवाई नाकाबंदी:अपराधियों-तस्करों में डर पैदा करने देर रात करवाई हथियारबंद नाकाबंदी

संगठित अपराध और वांटेड अपराधियों को पकड़ने के लिए जोधपुर रेंज आईजी जयनारायण शेर ने …