![]()
इंदौर, 8 सितंबर . इंदौर के कुख्यात अपराधी सलमान लाला की मौत के बाद मामला उलझता जा रहा है. Police जांच में सामने आया है कि लाला की मौत के बाद उसके मोबाइल फोन को हैक कर साइबर एक्सपर्ट की मदद से नए social media अकाउंट बनाए गए. इन अकाउंट्स से न केवल वीडियो और पोस्ट वायरल किए गए, बल्कि Police को बदनाम करने की साजिश भी रची गई. इस नेटवर्क में फिल्म एक्टर एजाज खान का नाम भी सामने आया है.
Police ने इन सभी अकाउंट्स पर कड़ी निगरानी शुरू कर दी है और साइबर एक्सपर्ट्स सहित वीडियो वायरल करने वालों की पहचान की जा रही है. साइबर और क्राइम ब्रांच के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि सलमान लाला के कुछ अकाउंट उनके मूल अकाउंट के बाद बनाए गए थे, और कुछ अकाउंट को हैक करके रील्स चलाने के लिए इस्तेमाल किया गया था. लगभग 20 ऐसे अकाउंट की पहचान की गई है, साथ ही लगभग 70 और अकाउंट हैं जो इन रील्स को बढ़ावा दे रहे हैं. Police कमिश्नर विन्डोर सी. संतुस कुमार सैन्चर द्वारा जारी आदेश के अनुसार, धारा 163 बीएनएस के तहत पहले ही प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा चुकी है.
गौरतलब है कि 31 अगस्त को इंदौर का गैंगस्टर सलमान लाला सीहोर में Police से भागते समय तालाब में डूबने से मारा गया था. Police का दावा है कि वह खुद तालाब में कूदा और डूब गया, जबकि परिजनों का आरोप है कि उसकी मौत कस्टडी में हुई है. परिवार का कहना है कि सलमान एक बेहतरीन तैराक था, ऐसे में तालाब में डूबने का दावा संदेहास्पद है. यही कारण है कि इस पूरे मामले ने social media पर विवाद और अफवाहों को जन्म दिया.
Police जांच में सामने आया कि लाला की मौत के बाद अचानक social media पर बनाए गए इन फर्जी अकाउंट्स से माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई. इनमें से कई अकाउंट से भड़काऊ रील्स, पोस्ट और Police विरोधी टिप्पणियां वायरल हुईं. गुना जिले में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के जुलूस के दौरान सलमान लाला के पोस्टर तक लगाए गए, जिन पर “मिस यू सलमान लाला” जैसे नारे लिखे थे. इससे स्थानीय स्तर पर तनाव फैल गया और एक युवक पर हमला और लूट जैसी घटनाएं भी हुईं.
फिलहाल Police और साइबर सेल इस पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है. प्रशासन का कहना है कि Police को बदनाम करने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की इस साजिश में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.
–
एएसएच/जीकेटी