सलमान खान का ‘बिग बॉस’ में करारा जवाब, गैर-पेशेवर कहने वालों को सुनाई खरी-खोटी

Mumbai , 13 अक्टूबर . बिग बॉस सीजन 19 की मेजबानी कर रहे सलमान खान ने वीकेंड का वार एपिसोड में अपने आलोचकों को आड़े हाथों लिया. उन्होंने फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग के दौरान गैर-पेशेवर व्यवहार करने को लेकर चल रही चर्चाओं पर रिएक्ट किया.

इस मुद्दे पर बात करते हुए सलमान खान ने स्पष्ट किया कि सेट पर उनकी देरी लापरवाही की वजह से नहीं, बल्कि फिल्म की शूटिंग के दौरान लगी चोट की वजह से हुई थी.

निर्देशक ने सेट पर देर से आने की बात स्वीकार करते हुए कहा, “मैं रात 9 बजे सेट पर आता था. यह सच है. लेकिन, ऐसा इसलिए था क्योंकि मेरी पसली टूट गई थी.”

सलमान खान के यह कहते ही लोग जोर-जोर से हंसने और तालियां बजाने लगे. उन्होंने आगे कहा, “लोग जो चाहे कह सकते हैं, लेकिन मैं अपने काम से कभी समझौता नहीं करता. अगर दर्शकों को कुछ पसंद नहीं आता, तो इसका मतलब यह नहीं कि कोई गैर-पेशेवर था.”

सलमान खान ने निर्माताओं पर भी चुटकी ली. दक्षिण भारतीय फिल्मों के निर्देशक ए. आर. मुरुगादॉस की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा, “उन्होंने अब एक और फिल्म ‘मद्रासी’ बनाई है. यह एक बहुत बड़ी फिल्म है. ‘सिकंदर’ से भी बड़ी ब्लॉकबस्टर.”

सलमान खान ने यह भी बताया कि ‘सिकंदर’ शुरू में मुरुगादॉस और निर्माता साजिद नाडियाडवाला मिलकर बना रहे थे. मगर जब निर्माण संबंधी बाधाएं आने लगीं, तो दोनों ने अंततः इससे दूरी बना ली. फिर सलमान खान ने कहा, “मुझे अब भी कहानी पर विश्वास था और मैं अंत तक उस पर कायम रहा. मुझे सिकंदर करने का कोई पछतावा नहीं है. यह एक भावनात्मक फिल्म थी और मुझे इस पर गर्व है.”

बता दें कि ‘सिकंदर’ के निर्देशक मुरुगादॉस ने पहले कहा था कि सलमान के सेट पर देर से पहुंचने के चलते फिल्म अच्छी तरह से नहीं बनी और यह बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं सकी. उन्होंने दावा किया था कि सलमान खान के शेड्यूल के कारण शूटिंग का समय बाधित हुआ.

दूसरी तरफ सलमान खान ने फिल्म के भाग्य पर विचार करते हुए संयम बनाए रखा. उन्होंने कहा, “हर फिल्म सफल नहीं होती और यह ठीक है. लेकिन, कलाकारों के प्रयास को सराहा जाना चाहिए और आगे बढ़ जाना चाहिए.”

जेपी/एबीएम