उन्नाव, 25 दिसंबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस देश में मंदिरों को तोड़-तोड़कर कुछ ‘जिहादी टाइप’ के लोगों ने मस्जिदों का निर्माण किया.
सांसद साक्षी महाराज ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भारत सबसे बड़ा लोकतांत्रिक राष्ट्र है. जो हमारे पास वैदिक संपदा है, दुनिया में किसी के पास नहीं है. यह मंदिरों और वेदों का देश है. शायद ही कोई ऐसा गांव होगा, जहां मंदिर न हो. लेकिन, इस देश में कुछ जिहादी टाइप के लोगों ने मंदिरों को तोड़कर मस्जिदों का निर्माण किया है.
उन्होंने कहा कि समझदार मुसलमान खुद ही देख लें कि कहां-कहां मंदिरों को तोड़कर मस्जिद बनाई गई है. तो, भविष्य में किसी को किसी प्रकार की विवेचना और सर्वे की जरूरत नहीं पड़ेगी.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि अमित शाह ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के सम्मान में कुछ बातें कही थी. लेकिन, कांग्रेस ने डॉ. अंबेडकर के साथ अन्याय किया. उन्हें लोकसभा चुनाव में हराने का काम किया गया था. वह क्या कारण बने थे कि देश के पहले कानून मंत्री बाबा साहेब को इस्तीफा देना पड़ा था. कांग्रेस ने अंबेडकर के साथ सदा अन्याय किया और अनीति की. उनका अपमान किया.
उन्होंने यह भी कहा कि हमने पंच तीर्थों का निर्माण किया. बाबा साहेब की कृपा के कारण मैं सातवीं बार सांसद हूं और एक बहुत छोटे परिवार में जन्मा चाय बेचने वाले का बेटा प्रधानमंत्री है.
साक्षी महाराज ने संसद परिसर में भाजपा सांसदों के घायल होने के मुद्दे पर कहा कि मेरे सामने वह घटना घटी थी. कांग्रेस ने बदतमीजियों की सारी सीमा पार कर दी. गांधी परिवार ने देश का बहुत नुकसान किया और देश का बंटवारा करवाया.
–
विकेटी/एबीएम