मराठी सीरीज ‘बाई तुझ्यापायी’ में साथ दिखेंगी साजिरी जोशी और क्षिति जोग

Mumbai , 11 अक्टूबर . मराठी सीरीज ‘बाई तुझ्यापायी’ में टीवी एक्ट्रेस क्षिति जोग और साजिरी जोशी की जोड़ी दिखाई देगी. यह सीरीज अंधविश्वास के खिलाफ लड़ाई और शिक्षा के महत्व पर जोर डालती दिखाई देगी.

इसमें उनके अलावा विभावरी देशपांडे, गौतमी काची, अनिल कांबले, अनिल मोरे, सिद्धेश धुरी और शिवराज वयचल भी हैं. यह तमिल सीरीज ‘अयाली’ से प्रेरित सीरीज है जिसकी कहानी मुथुकुमार ने लिखी है. इस सीरीज को वहां पर खूब पसंद किया गया था, इसलिए अब इसे मराठी दर्शकों के लिए बनाया जा रहा है.

‘बाई तुझ्यापायी’ में 90 के दशक की एक लड़की अहिल्या की कहानी दिखाई जाएगी. वैसेचा वडगांव में रहने वाली यह युवा लड़की दमनकारी परंपराओं को चुनौती देते हुए डॉक्टर बनने के अपने सपने के लिए लड़ती दिखाई देगी. शिक्षा, समानता और सशक्तीकरण के विषयों पर आधारित यह सीरीज अंधविश्वास और सामाजिक मानदंडों से दबी अनगिनत महिलाओं के संघर्षों पर प्रकाश डालती है. इस सीरीज में अहिल्या अपनी सोच बदलने के बजाए लोगों से सवाल पूछती दिखाई देगी.

इस सीरीज का निर्देशन निपुण धर्माधिकारी ने किया है. वह मराठी सिनेमा के मशहूर लेखक, Actor और गायक हैं. उन्होंने इसके बारे में बात करते हुए कहा, “बाई तुझ्यापायी मेरे दिल के बहुत करीब है क्योंकि यह पुराने अंधविश्वास के खिलाफ हिम्मत से खड़े होने की कहानी है. अहिल्या की कहानी से हम दिखाना चाहते हैं कि बदलाव एक निश्चयी आवाज से शुरू होता है.”

इस सीरीज को निखिल खैरे और मुक्ता बामथे ने मिलकर लिखा है. यह ज़ी5 पर प्रीमियर होगी. इसे निर्माता केयूर गोडसे के सिक्सटीन बाय सिक्सटी-फोर प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया जा रहा है.

उन्होंने सीरीज के बारे में बताया, “बाई तुझ्यापायी के जरिए हम एक ऐसी कहानी दिखाना चाहते थे जो सच्ची और सभी के लिए प्रासंगिक हो. यह 90 के दशक के ग्रामीण Maharashtra की कहानी है, लेकिन समानता, आजादी और शिक्षा जैसे मुद्दे आज भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं.”

‘बाई तुझ्यापायी’ जल्द ही ज़ी5 पर रिलीज की जाएगी. अभी इसकी रिलीज डेट फाइनल नहीं हुई है. यह सीरीज लोगों का मनोरंजन करने के साथ ही उन्हें महिलाओं की समस्या के प्रति जागरूक भी करती दिखाई देगी.

जेपी/एएस