रोहतक, 26 जनवरी . हरियाणा के रोहतक स्थित राजीव गांधी खेल स्टेडियम में रविवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने तिरंगा फहराया और देश तथा राज्य के लोगों को 76वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं.
कृष्ण लाल पंवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में देश दिनों-दिन तरक्की कर रहा है और पूरा राष्ट्र भारत की तरफ देख रहा है. राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने कम समय के अंतराल में बड़े फैसले लिए हैं. इन 100 दिनों में मुख्यमंत्री सैनी ने हर वर्ग का ध्यान रखा है. युवाओं को रोजगार दिया है, महिलाओं के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं. साथ ही किसानों को सरकार की तरफ से तमाम तरह की सौगात दी गई है. “डबल इंजन” की सरकार प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रही है.
कैबिनेट मंत्री पंवार ने इस मौके पर परिवहन विभाग द्वारा चलाई गई पांच इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कहा कि यह योजना देश के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लागू की है और आज राज्य के पांच जिलों में इलेक्ट्रिक बसें जनता को समर्पित की जा रही है, जो प्रदूषण रहित होंगी.
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का हमेशा अपमान किया है. आज कांग्रेस पार्टी के नेता संविधान के नाम पर लोगों को बरगला रहे हैं, लेकिन प्रदेश की जनता उनकी सच्चाई जान चुकी है. कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को लोकसभा चुनाव में हराया था और उनके बनाए गए संविधान को लेकर सबसे ज्यादा छेड़छाड़ कांग्रेस पार्टी ने ही की है.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक के अंबेडकर चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय पर ध्वजारोहण करके राज्य के लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं. साथ ही उन्होंने कहा कि जो संविधान बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने देश के लिए बनाया था, उस संविधान को कांग्रेस पार्टी किसी भी कीमत पर बदलने नहीं देगी.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के संबंध में दिग्गज कांग्रेस नेता ने कहा कि दिल्ली की जनता भाजपा और आम आदमी पार्टी को पहचान चुकी है. दिल्ली में केवल कांग्रेस की सत्ता के दौरान विकास हुआ था.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मोहनलाल बडोली पर लगे दुष्कर्म के आरोपों की सीबीआई से जांच करवाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच में सब कुछ साफ हो जाएगा. जो भी दोषी हों, उन्हें सजा मिलनी चाहिए.
उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि इस सरकार ने केवल युवाओं का रोजगार छीनने का काम किया है. वहीं, अपराध के मामले में भी हरियाणा नंबर-1 प्रदेश बनता जा रहा है और सरकार आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने में नाकामयाब साबित हुई है.
–
एकेएस/एकेजे