मुंबई, 21 जनवरी . हमले के छह दिन बाद मंगलवार को अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पहली बार मीडिया और प्रशंसकों के सामने आए. अभिनेता ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया.
गाड़ी से उतरे अभिनेता व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक पैंट में नजर आए, जहां सुरक्षा के मद्देनजर उनके पास पुलिसकर्मी खड़े दिखे. अभिनेता ने उनके अपार्टमेंट के बाहर खड़े मीडियाकर्मियों और प्रशंसकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया.
गत 16 जनवरी को घर पर हुए हमले में घायल अभिनेता सैफ अली खान को छह दिन बाद मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई. अभिनेता मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनकी सर्जरी हुई.
सैफ को घर लाने के लिए उनकी पत्नी-अभिनेत्री करीना कपूर खान लीलावती अस्पताल पहुंची थीं.
अभिनेता को डॉक्टरों ने सुझाव दिया है कि उन्हें पूरी तरह से ठीक होने के लिए कुछ दिन और आराम करने की जरूरत है.
इस बीच, सैफ अली खान के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अभिनेता के घर के फ्लोर डक्ट को जाली (नेट) से पैक कर दिया गया है.
जिस बिल्डिंग में सैफ और करीना अपने बच्चों जेह और तैमूर के साथ रहते हैं, उसकी 12वीं मंजिल पर सभी एसी डक्ट एरिया को जालीदार स्क्रीन से सील कर दिया गया है.
इससे पहले, अभिनेता सैफ अली खान के घर मंगलवार की सुबह पहुंची पुलिस ने पूरे क्राइम सीन को रीक्रिएट किया. अभिनेता पर हुए हमले की जांच कर रही मुंबई पुलिस आरोपी शहजाद को भी साथ लेकर आई थी, ताकि पूरे क्राइम सीन को समझा जा सके.
पुलिस ने आरोपी से यह भी जाना कि आखिर उसने कैसे सैफ पर हमला किया था. क्राइम सीन रीक्रिएट करते समय आरोपी ने भी पुलिस को सब कुछ बताया कि वह कैसे सैफ के घर में घुसा था. इससे पुलिस को आगे की जांच करने में मदद मिलेगी.
इससे पहले, फॉरेंसिक विभाग की टीम ने अभिनेता के घर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए थे. इसके अलावा, पुलिस ने सैफ के घर में काम करने वाली दो घरेलू सहायिकाओं को भी हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की थी, जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया. पुलिस अब तक इस मामले में कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है. जांच में सामने आया है कि सैफ पर हमला करने वाला आरोपी बांग्लादेशी है.
पुलिस ने अभिनेता पर हमला करने वाले मोहम्मद शहजाद को 17 जनवरी को गिरफ्तार किया था. इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.
–
एमटी/एकेजे