मुंबई, 20 जनवरी . अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के आरोप में गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद पुलिस की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रख रहा था. आरोपी के मोबाइल फोन से पुलिस को संदिग्धों की तस्वीरें मिली हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी इन तस्वीरों और खबरों के माध्यम से पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखता था. मोबाइल फोन से उन संदिग्धों की तस्वीर मिली है, जिन्हें पुलिस पूछताछ के लिए लेकर आती थी. आरोपी के मोबाइल फोन में न्यूज चैनल्स पर दिखाए जा रहे संदिग्धों के स्क्रीनशॉट भी मिले हैं. पुलिस ने संदिग्धों के स्क्रीनशॉट को जब्त कर लिया है.
बता दें, मुंबई पुलिस ने सैफ अली पर हुए हमले को लेकर पहले भी दो संदिग्धों को उठाया था और उनसे पूछताछ की थी. इन दोनों की शक्ल और कदकाठी मुख्य आरोपी से मिलती-जुलती थी.
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी पुलिस की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रहा था और खबरों के जरिए पुलिस की गतिविधियों की जानकारी हासिल कर रहा था. इस बीच, मुंबई पुलिस के सूत्रों ने बताया कि वे सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर पर क्राइम सीन रीक्रिएट करने की कोशिश करेंगे. 30 वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक आरोपी शहजाद को पुलिस ने रविवार सुबह ठाणे शहर से गिरफ्तार किया था.
रविवार को ही अदालत ने आरोपी को पांच दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया. अधिकारी के मुताबिक, पुलिस शहजाद को इन पांच दिनों के दौरान खान के घर ले जाकर क्राइम सीन रीक्रिएट करेगी.
कथित तौर पर आरोपी ने अपराध कबूल करते हुए दावा किया कि “हां, मैंने ही किया है.” पुलिस सूत्रों के अनुसार, शहजाद को रविवार को मुंबई के बांद्रा इलाके में खान के घर से करीब 35 किलोमीटर दूर ठाणे के कासरवदावली में हीरानंदानी एस्टेट के पास से गिरफ्तार किया गया.
एक सूत्र ने बताया कि जैसे ही शहजाद को भनक लगी कि पुलिसकर्मी ठाणे में उसकी तलाश कर रहे हैं, आरोपी झाड़ियों में छिप गया. सूत्र ने कहा, “शहर में सात घंटे तक चले तलाशी अभियान के बाद उसे गिरफ्तार किया गया.”
रविवार को डीसीपी दीक्षित गेदाम ने मीडिया को बताया कि शहजाद बांग्लादेशी नागरिक है. गेदाम ने कहा, “उसके पास कोई भारतीय दस्तावेज नहीं है. उसके पास मिली कुछ चीजों से पता चलता है कि वह बांग्लादेशी नागरिक है.” पुलिस ने यह भी कहा कि आरोपी पिछले चार महीनों से मुंबई में रह रहा था और उसने अपना नाम बदलकर विजय दास रख लिया था.
–
एमटी/केआर