मुंबई, 17 जनवरी . बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान चाकू से किए गए हमले से उबर रहे हैं. मुंबई पुलिस ने अभिनेता के मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित घर से एक पुरानी तलवार बरामद की है.
पुलिस ने अभिनेता के घर से एक पुरानी तलवार बरामद की है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह अभिनेता की पैतृक संपत्ति का हिस्सा है या नहीं. नवाबों के खानदान से ताल्लुक रखने वाले सैफ हरियाणा के पटौदी पैलेस सहित कई प्राचीन और कीमती संपत्तियों के मालिक हैं.
बताया जाता है कि एक हमलावर ने सैफ पर चाकू से हमला किया था, जो उनके सबसे छोटे बेटे जेह के कमरे से घर में घुसा था.
जानकारी के अनुसार, डॉक्टर्स ने सर्जरी के बाद सैफ के घाव से 2.5 इंच का ब्लेड निकाला है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. सर्जरी के बाद अभिनेता को आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया और बताया जा रहा है कि वे खतरे से बाहर हैं.
यह घटना 16 जनवरी को तड़के 2 जबकर 15 मिनट की है, जब चोर उनके बांद्रा स्थित घर में घुस आया और उनके नौकरों पर हमला कर दिया. जब सैफ बीच-बचाव के लिए आए तो चोर ने उन पर भी हमला कर दिया.
चोर से लड़ने की कोशिश में अभिनेता पर चाकू से हमला किया गया. अभिनेता को चाकू के छह घाव लगे, जिनमें से दो गंभीर बताए जा रहे हैं क्योंकि वे उनकी रीढ़ की हड्डी के करीब हैं.
अभिनेता की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है और उनकी हालत में सुधार हो रहा है.
सैफ अली पर हुए हमले को लेकर स्वरा भास्कर, सोमी अली समेत फिल्म जगत के अन्य सितारों ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की है.
–
एमटी/केआर