‘साहित्य अकादमी’ ने विश्वविख्यात संत स्वामी महाराज के जीवन पर आधारित पुस्तक का किया विमोचन

अहमदाबाद, 23 मार्च . भारत की राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था ‘साहित्य अकादमी’ ने रव‍िवार को विश्वविख्यात संत पूज्य स्वामी महाराज के जीवन पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया

स्वामीजी महाराज के जीवन और कार्यों पर आधारित पुस्तक ‘संतविभूति प्रमुख स्वामी महाराज’ का प्रकाशन भारत की राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था ‘साहित्य अकादमी’ द्वारा किया गया है.

यह पुस्तक प्रमुख स्वामी महाराज के जीवन के विभिन्न पहलुओं तथा भारतीय संस्कृति के वैश्विक उत्थान के लिए उनके द्वारा चलाए गए सामाजिक एवं आध्यात्मिक अभियानों को सहजता से प्रस्तुत करती है. इस पुस्तक के लेखक महामहोपाध्याय स्वामी भद्रेशदासजी हैं.

पुस्तक के लेखक महामहोपाध्याय स्वामी भद्रेशदासजी ने स्वामी महाराज के जीवन के आदर्शों और कार्यों को सरल और स्पष्ट तरीके से प्रस्तुत किया है. यह पुस्तक न केवल आध्यात्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति की गहरी समझ और विश्वभर में इसके प्रभाव को भी दर्शाती है.

इस अवसर पर संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, गुजरात साहित्य अकादमी के अध्यक्ष भयेश झा (पूर्व आईएएस), प्रख्यात साहित्यकार रघुवीरभाई चौधरी, और कई विश्वविद्यालयों के कुलपति और तथा साहित्य अकादमी और बीएपीएस के वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे.

एकेएस/