साहिबगंज के कारोबारी शालिग्राम मंडल हत्याकांड का खुलासा, चार अपराधी गिरफ्तार

साहिबगंज, 20 जनवरी . साहिबगंज जिले के बड़े ट्रांसपोर्ट कारोबारी और पेट्रोल पंप संचालक शालिग्राम मंडल की दिसंबर महीने में हुई हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास हत्या में इस्तेमाल किया गया देसी कट्टा, तीन मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल बरामद किए गए हैं.

गिरफ्तार किए गए चारों अपराधी साहिबगंज जिले के ही रहने वाले हैं और उनका पूर्व में आपराधिक रिकॉर्ड रहा है.

साहिबगंज के एसपी अमित कुमार ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों में रांगा थाना क्षेत्र का इंताज अंसारी, तीनपहाड़ थाना क्षेत्र का सकल सोरेन एवं ठाकुर सोरेन और तालझारी थाना क्षेत्र का लखन टुडू शामिल हैं.

अपराधियों से पूछताछ में यह बात सामने आई है कि शालिग्राम मंडल की हत्या लूटपाट के दौरान की गई थी.

2 दिसंबर, 2024 की सुबह शालिग्राम मंडल अपने पेट्रोल पंप के कैश सेल की रकम जमा कराने बैंक जा रहे थे, तभी लालबान नामक जगह पर अपराधियों ने उन्हें घेरकर लूटपाट की थी. इसी दौरान उन्हें गोली मार दी गई थी. उन्हें गंभीर रूप से जख्मी हालत में तत्काल राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनकी मौत हो गई थी.

इस हत्याकांड को लेकर तीनपहाड़ इलाके में लोगों का आक्रोश फूट पड़ा था. इस मामले की उद्भेदन के लिए एसपी ने एक स्पेशल इन्वेस्टिगेटिंग टीम का गठन किया था. यह टीम टेक्निकल साक्ष्यों के आधार पर वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों तक पहुंचने में सफल रही.

गिरफ्तार अपराधियों ने वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. उन्होंने लूटपाट की कुछ अन्य घटनाओं को अंजाम देने की भी बात स्वीकार की है. मामले की तहकीकात और इन अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में राजमहल के एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी, बड़हरवा के एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल, ट्रेनी डीएसपी रूपक कुमार सिंह, राजमहल के पुलिस इंस्पेक्टर श्याम लाल हांसदा, तीनपहाड़ के थाना प्रभारी रोहित कुमार, बरहेट के थाना प्रभारी पवन कुमार एवं अन्य अफसर शामिल रहे.

एसएनसी/एबीएम