नेपाल में रह रहे भारतीयों की सुरक्षित वापसी सरकार की प्राथमिकता : गजेंद्र सिंह शेखावत

जोधपुर, 10 सितंबर . केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत Tuesday को अपने संसदीय क्षेत्र जोधपुर पहुंचे. इस दौरान जोधपुर एयरपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.

इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से बातचीत में नेपाल में बिगड़ते हालात पर अपनी प्रतिक्रिया दी और भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार के प्रयासों की जानकारी साझा की.

शेखावत ने कहा कि नेपाल में मौजूदा अस्थिर स्थिति को लेकर Prime Minister Narendra Modi ने स्वयं चिंता व्यक्त की है. नेपाल में जो कुछ भी हुआ, वह चिंताजनक है. नेपाल में रह रहे सभी भारतीय सुरक्षित हैं, उन्हें कोई खतरा नहीं है और न ही उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की बात अभी तक सामने आई है. वहां मौजूद सभी भारतीय पर्यटकों से लगातार संपर्क बनाए रखा जा रहा है. Government of India लगातार इस पर नजर रख रही है. वहां एयरपोर्ट का संचालन शुरू हो जाएगा, हमारे विमान पहले से ही वहां तैनात हैं. वहां गए यात्रियों को निकालने की व्यवस्था पहले ही कर ली गई है. निकासी का कार्य आज से शुरू होने की उम्मीद है. इसके अलावा, भारत और नेपाल के बीच सड़क मार्ग को सबसे सुलभ और सुरक्षित विकल्प के रूप में उपयोग किया जाएगा.

उन्होंने कहा, “पर्यटन और दर्शन के लिए नेपाल गए भारतीयों के प्रति सरकार पूरी तरह संवेदनशील है. हम उनकी सुरक्षा को लेकर कोई कोताही नहीं बरत रहे.”

उन्होंने कहा कि कर्फ्यू के दौरान भारतीयों को यात्रा न करने की सलाह दी गई है, ताकि किसी भी तरह के जोखिम से बचा जा सके. आने वाले दिनों में स्थिति सामान्य होने पर भारतीय नागरिक सड़क मार्ग से सुरक्षित भारत लौट सकेंगे.

Union Minister गजेंद्र सिंह शेखावत ने यह भी बताया कि Prime Minister Narendra Modi ने इस मुद्दे पर उच्च स्तरीय बैठक की है और सभी आवश्यक निर्देश दिए हैं.

उन्होंने कहा, “नेपाल के साथ भारत का ‘रोटी-बेटी’ का गहरा रिश्ता है. नेपाल हमारा मित्र देश है और वहां की स्थिति चाहे जैसी हो, हमारे आपसी संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ेगा.”

उन्होंने यह भी जोड़ा कि भारत में रह रहे नेपाली नागरिकों के साथ भी हमारा व्यवहार हमेशा की तरह मैत्रीपूर्ण और सहयोगात्मक बना रहेगा. Government of India नेपाल में फंसे अपने नागरिकों की सुरक्षा और उनकी सकुशल वापसी के लिए हर संभव कदम उठा रही है. सरकार की प्राथमिकता भारतीयों की सुरक्षा और उनके शीघ्र स्वदेश लौटने की व्यवस्था करना है.

एकेएस/एएस