आयुष्मान योजना में रांची का सदर अस्पताल देश में अव्वल, स्वास्थ्य मंत्री बोले- यह पूरे झारखंड की जीत

रांची, 24 जुलाई . आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के सफल क्रियान्वयन में रांची स्थित सदर अस्पताल ने देशभर में पहला स्थान प्राप्त किया है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने इस उपलब्धि को पूरे झारखंड के लिए गर्व का विषय बताया है.

उन्होंने कहा कि जब एक चिकित्सक स्वास्थ्य मंत्री बना है, तो उसकी सोच अलग होगी, और इसी सोच के साथ राज्य को स्वास्थ्य क्षेत्र में अव्वल लाने का प्रयास हो रहा है. डॉ. अंसारी ने कहा, “छह महीने में हमने प्रयास किया कि झारखंड स्वास्थ्य के क्षेत्र में आगे बढ़े. सदर अस्पताल जिसे लोग पहले जानते भी नहीं थे, आज पूरे देश में टॉप कर गया है. यह ऐतिहासिक पल है. मैं सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई देता हूं. डॉक्टर पूरी लगन से काम कर रहे हैं. हम सभी डॉक्टरों को सम्मानित भी करेंगे. मैं जनता से कहता हूं कि सिर्फ रांची सदर अस्पताल को मत देखिए, समय दीजिए, राज्य के सभी जिलों के सदर अस्पताल को इसी तरह टॉप पर लाएंगे.”

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि जिला अस्पतालों की श्रेणी में रांची सदर अस्पताल ने देश में पहला और मेडिकल कॉलेज सहित सरकारी संस्थानों की श्रेणी में चौथा स्थान प्राप्त कर नया कीर्तिमान रचा है. उन्होंने कहा कि यह सफलता चिकित्सकीय टीम की मेहनत और समर्पण का परिणाम है. उन्होंने अन्य अस्पतालों से भी इसी मॉडल पर कार्य करने की अपील की.

बताया गया कि रांची सदर अस्पताल ने अब तक दो लाख से अधिक आयुष्मान कार्डधारी मरीजों को निःशुल्क इलाज की सुविधा दी है. गंभीर बीमारियों और जटिल ऑपरेशनों तक मरीजों को बिना किसी आर्थिक बोझ के समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई है. बीते वर्षों में अस्पताल में सुपर स्पेशियलिटी सेवाओं का भी विस्तार हुआ है, जिससे हृदय रोग, नेत्र रोग, अस्थि रोग और श्वसन तंत्र जैसी चिकित्सा सुविधाएं गरीब और दूरदराज के मरीजों को राहत पहुंचा रही हैं.

एसएनसी/डीएससी