Friday , 31 March 2023

सिंचाई विभाग के बर्खास्त इंजीनियर ने दी थी वाराणसी एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी, बिहार में किया गिरफ्तार

वाराणसी. होली के दिन ड्रोन से हमला कर वाराणसी एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी देने वाले व्यक्ति को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया व्यक्ति बिहार के गया जिले का निवासी है और सिचाईं विभाग का पूर्व इंजीनियर है. मामले में वाराणसी एयरपोर्ट के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर ने फूलपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. फिलहाल वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस अभियुक्त को ट्रांजिट रिमांड पर जल्द ही वाराणसी लाकर पूछताछ करेगी.

सुरक्षा एजेंसियों ने शुरू की थी जांच : इस पर मुकदमा दर्ज करते हुए सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गईं थीं. सीआईएसएफ के अलावा सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर थीं. वहीं पटना एयरपोर्ट और दरभंगा को भी उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सक्रिय बिहार की गया पुलिस को सफलता मिली और आईटी सेल और मुखबिर की सूचना पर लेटर भेजने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया.

लेटर में लिखे थे 27 नाम : एसएसपी गया ने बताया कि विनीत ने इस लेटर में 27 नामों का ज़िक्र किया था, जिसमें से 21 बिहार के हैं. इनमें तीन तथाकथित नाम गया जनपद के हैं. साथ ही झारखंड के 2 और आसाम के 4 लोगों का नाम पता लिखा गया है. विनीत से इस संबंध में पूछा गया तो उसने बताया कि रंजिश में कुछ जानने वालों के नाम और कुछ नाम अखबार से लेकर लिखे हैं.

Check Also

यूपी में 21.66 लाख छात्रों को मिली स्कॉलरशिप:DBT से जारी हुए 1316 करोड़, दसवीं से ऊपर के 16 लाख स्टूडेंटस को मिले 1227 करोड़

राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश के 21.66 लाख छात्रों को 1316 करोड़ रुपये छात्रवृत्ति उनके …