मध्य प्रदेश में किसानों को नहीं मिल रहा पर्याप्त खाद : सचिन सुभाष यादव

Bhopal , 15 जुलाई . मध्य प्रदेश में किसानों को पर्याप्त मात्रा में रासायनिक उर्वरक न मिलने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के विधायक और पूर्व कृषि मंत्री सचिन सुभाष यादव ने Chief Minister मोहन यादव को पत्र लिखा है.

इस पत्र में मांग की गई है कि किसानों को आवश्यकता के अनुसार खाद उपलब्ध कराया जाए. खरगोन के कसरावद विधानसभा क्षेत्र से विधायक और पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने Chief Minister मोहन यादव को पत्र लिखा है जिसमें कहा गया है कि प्रदेश के किसान खरीफ फसलों की बुवाई कर चुके हैं. बात खरगोन की ही की जाए तो यहां कपास, ज्वार, मक्का, बाजरा, सोयाबीन, दलहन, तिलहन की फसलों का रकबा और उत्पादन हर साल बढ़ रहा है. परंतु वर्तमान में स्थिति यह है कि किसानों को रासायनिक उर्वरकों की नितांत आवश्यकता है.

इतने महत्वपूर्ण समय पर किसानों को पर्याप्त खाद नहीं मिल रहा है. उन्होंने आगे पत्र में लिखा है कि किसानों को खाद के लिए अपने कृषि कार्य को छोड़कर घंटों लाइन में लगना पड़ता है और सभी विक्रय केंद्रों से प्रति किसान खाद की दो बोरी ही उपलब्ध कराई जा रही हैं. यह उनकी मांग के अनुरूप नहीं है और पर्याप्त मात्रा में खाद का न मिलना चिंता का विषय बना हुआ है. इसका असर सीधे तौर पर उत्पादन पर पड़ेगा.

कांग्रेस विधायक और प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री यादव ने Chief Minister से मांग की है कि प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं से किसानों को आवश्यकता और मांग के अनुरूप रासायनिक उर्वरक मिले, ऐसी व्यवस्था की जाए.

बता दें कि राज्य के पशुपालन मंत्री लखन पटेल ने भी यह बात मानी है कि राज्य में डीएपी खाद की कुछ कमी है और किसानों को इसके स्थान पर वैकल्पिक खातों का उपयोग करना चाहिए, फिर भी सरकार की ओर से किसानों को पर्याप्त खाद मिले इसके प्रबंध किए जा रहे हैं.

एसएनपी/एएस