भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है : सचिन सावंत

Mumbai , 26 जुलाई . अमेरिकी बिजनेस इंटेलिजेंस फर्म मॉर्निंग कंसल्ट द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार Prime Minister Narendra Modi 75 फीसदी लोगों की अप्रूवल रेटिंग के साथ ‘डेमोक्रेटिक लीडर अप्रूवल रेटिंग्स’ की नवीनतम वैश्विक सूची में एक बार फिर शीर्ष पर हैं. इस पर कांग्रेस नेता सचिन सावंत ने प्रतिक्रिया दी.

उन्होंने से बात करते हुए कहा कि कौन सी ऐसी संस्था है, जो इस तरह की रेटिंग देती है और क्या ये रेटिंग भाजपा-आरएसएस खेमे से तैयार करवाई जाती है. 400 पार का दावा करने वाले 240 सीटों तक सिमट गए. अगर आज चुनाव हो जाए तो भाजपा आधी सीटें भी नहीं ला पाएगी. यह सब झूठा प्रचार और भ्रम फैलाने की कोशिश है.

उन्होंने कहा कि India का संविधान हर नागरिक को Prime Minister बनने का हक देता है, चाहे वह किसी भी धर्म, जाति या वर्ग से हो. देश में एक सिख Prime Minister 10 साल तक रहे हैं और अल्पसंख्यक समुदाय से President भी रह चुके हैं. यह दिखाता है कि लोकतंत्र में योग्यता और जनसमर्थन ही अहम होते हैं, न कि धर्म या जाति. लोकतंत्र में किसी भी योग्य व्यक्ति को Prime Minister बनने का पूरा अधिकार है.

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा आवश्यक है क्योंकि यह Pakistan द्वारा India पर हुए आतंकी हमले का जवाब था, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी. सभी विपक्षी दलों ने Government को समर्थन दिया था, लेकिन समर्थन के साथ सवाल पूछने का हक भी विपक्ष को है. Government जवाबदेही से बच रही है और पारदर्शिता नहीं दिखा रही है. अंतरराष्ट्रीय मीडिया में भी सवाल उठ रहे हैं. Government को संसद में जवाब देना चाहिए. लेकिन, वो चर्चा से भाग रहे हैं.

Mumbai के बांद्रा स्थित ग्लोबल मॉल के पीवीआर थियेटर में मराठी फिल्मों को स्क्रीन न दिए जाने के विरोध में शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. जिसको लेकर कांग्रेस नेता सचिन सावंत ने कहा कि समझ नहीं आता कि जब एकनाथ शिंदे की शिवसेना सत्ता में है, तो मराठी फिल्मों को जगह क्यों नहीं मिल रही है? यह Government की जिम्मेदारी है, और मराठी भाषा विभाग भी उनके ही पास है. चुनाव नजदीक आते देख मराठी मुद्दे को उछालने की कोशिश हो रही है.

एकेएस/एबीएम