सचिन कुर्मी हत्याकांड : न्याय की मांग के लिए भूख हड़ताल पर परिजन, अधिकारियों पर लगाए लापरवाही के आरोप

मुंबई, 2 मई . महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के भायखला इलाके में अज्ञात लोगों द्वारा मारे गए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता सचिन कुर्मी के परिजन अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में कोताही बरती है, जिसके चलते अभी तक मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस प्रशासन ने गंभीरता के साथ कार्रवाई की होती, तो अब तक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया होता, लेकिन अफसोस ऐसा कोई भी कदम अब तक नहीं उठाया गया है. इससे स्पष्ट होता है कि इस मामले में शीर्ष स्तर पर ही उदासीनता बरती जा रही है.

परिवार के लोगों ने मांग की है कि मुख्यमंत्री और गृह राज्य मंत्री की देखरेख में मामले की जांच हो, ताकि उन्हें न्याय मिले. इस मामले में जिस तरह की कोताही बरती गई है, उसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि सचिन कुर्मी की हत्या 5 अक्टूबर, 2024 को मुंबई के भायखला इलाके में हुई थी. अज्ञात हमलावरों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था. उनके शरीर पर 20 से ज्यादा जख्म के निशान पाए गए थे.

पुलिस की प्रारंभिक जांच के आधार पर यह बताया गया था कि पुरानी रंजिश की वजह से इस हत्या को अंजाम दिया गया.

अब तक मुंबई क्राइम ब्रांच ने सचिन कुर्मी हत्याकांड मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया था कि बुआ कुलकर्णी ने मृतक सचिन कुर्मी के भाई को नौ लाख रुपए उधार दिए थे. इन्हीं पैसों की वसूली को लेकर अक्सर दोनों के बीच कहासुनी होती थी. ऐसे में इस रंजिश को भी इस हत्या की वजह बताया गया था.

इस हत्याकांड ने राजनीतिक गलियारों में भूचाल मचा दिया था. वजह यह थी कि सचिन कुर्मी भायखला डिवीजन के प्रमुख एनसीपी नेता माने जाते थे.

एसएचके/एकेजे