केजरीवाल ने इंसुलिन लेने की बात क्यों छिपाई : सचदेवा

नई दिल्ली, 21 अप्रैल . दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक बार फिर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. उन्होंने मुख्यमंत्री से प्रश्न करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल को यह बताना चाहिए कि उन्होंने यह क्यों छुपाया कि वह इंसुलिन लेते थे.

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी लगातार यह आरोप लगा रही है कि तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल डायबिटीज से ग्रसित है और जेल में उन्हें इंसुलिन नहीं लेने दिया जा रहा.

रविवार को दिल्ली में भाजपा के मंदिर प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित हिंदू नव वर्ष कार्यक्रम में सचदेवा व अन्य भाजपा नेता शामिल हुए थे. कार्यक्रम के बाद दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की एमएलसी दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में हुई थी. केजरीवाल से पूछना चाहिए कि उन्होंने इंसुलिन लेने की बात क्यों छुपाई.

उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने बताया था कि तेलंगाना के एक डॉक्टर की सलाह पर वह टैबलेट ले रहे हैं और कई महीने से इंसुलिन लेना छोड़ चुके हैं. यदि बीमार व्यक्ति स्वयं ही यह कह रहा है कि मुझे इसकी आवश्यकता नहीं है, ऐसे में उसका अधिकार कहां गया. सचदेवा ने कहा कि झूठ बोलना, बार-बार झूठ बोलना, यह आम आदमी पार्टी का चरित्र है.

वहीं इस कार्यक्रम में शामिल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि एक ओर जहां भगवान राम का भव्य मंदिर तैयार हो गया है, वहीं दूसरी ओर उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर और काशी में विश्वनाथ कॉरिडोर बनकर तैयार है. धामी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश ही नहीं, बल्कि विदेश में भी भारतीय संस्कृति को बढ़ावा मिल रहा है.

उत्तराखंड में पिछली बार के मुकाबले हुए कम मतदान पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा पांचों सीटें जीतेगी. मुख्यमंत्री के मुताबिक उत्तराखंड में चुनाव एकतरफा था.

वहीं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत के सनातन को कोई छू नहीं सकता है. उन्होंने कहा कि भारत सनातन था, सनातन है और भविष्य में भी सनातन रहेगा.

प्रदेश भाजपा के मंदिर प्रकोष्ठ द्वारा रविवार को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में हिंदू नववर्ष उत्सव मनाया गया. इसमें देश के 31 महामंडलेश्वर सहित पांच हजार से अधिक साधु-संत शामिल हुए.

कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष के वीरेंद्र सचदेवा सहित कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता शामिल रहे.

जीसीबी/