जोहान्सबर्ग, 27 जनवरी . जॉबर्ग सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज लुथो सिपामला और हार्डस विल्जोएन ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बल्लेबाजों को तहस-नहस कर दिया. वांडरर्स स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सुपर किंग्स ने नौ विकेट से बड़ी जीत दर्ज की.
पिछले कुछ हफ्तों से हाइवेल्ड में बारिश हो रही थी, लेकिन इस बार वांडरर्स में बढ़िया मौसम था. सुपर किंग्स के फैंस पूरे जोश के साथ स्टेडियम में अपनी टीम का समर्थन करने पहुंचे.
सिपामला (3-13) ने इस मैच में जोरदार प्रदर्शन किया. शुक्रवार को सेंट जॉर्ज पार्क में उन्होंने गलती से नो बॉल फेंकी थी, जिस पर उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्रॉली को क्लीन बोल्ड किया था. लेकिन रविवार को उन्होंने उसी बल्लेबाज को स्लिप में कैच कराकर अपनी गलती का हिसाब चुकाया. पहले ओवर में ही उन्होंने टॉम एबेल को भी बोल्ड कर दिया. इस तरह सनराइजर्स की टीम 0/2 पर लड़खड़ा गई. यह सिपामला और उनकी टीम के लिए एक शानदार शुरुआत थी.
इसके बाद सनराइजर्स की हालत और खराब हो गई. जॉर्डन हरमैन और एडन मार्करम के आउट होने से टीम का स्कोर 17/4 हो गया. डेविड बेडिंगम (48) और ट्रिस्टन स्टब्स (37) ने पारी संभालने की कोशिश की और 57 रनों की साझेदारी निभाई, लेकिन हार्डस विल्जोएन (4-24) ने आखिरी ओवरों में शानदार गेंदबाजी कर टीम को 118 रन पर ही समेट दिया.
सुपर किंग्स के फील्डरों ने भी कमाल किया. डोनोवन फरेरा ने बाउंड्री पर एक हाथ से शानदार कैच पकड़कर बेयर्स स्वानेपेल को पवेलियन भेजा.
सुपर किंग्स की बल्लेबाजी भी शानदार रही. डेवोन कॉन्वे (76 नाबाद, 56 गेंद) और विहान लुब्बे (25 नाबाद, 17 गेंद) ने छह ओवर शेष रहते ही मैच जीत लिया.
यह मैच सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डू प्लेसिस के लिए खास था, क्योंकि यह उनका 400वां टी20 मैच था.
फाफ ने कहा, “टी20 में कभी भी कुछ भी हो सकता है. ऐसी जीत के बाद आप खुद को टॉप पर महसूस करते हैं. पावरप्ले में दो विकेट मिलना विरोधी टीम को तोड़ देता है. पिछले मैच में भी गेंदबाजी अच्छी थी, लेकिन आज मेहनत का फल मिला.”
इस मैच में लीग ने अपने 10 लाखवें टिकट धारक का स्वागत किया, जो दर्शाता है कि यह टूर्नामेंट कितना लोकप्रिय हो चुका है.
–
एएस/