मॉस्को, 13 अगस्त . India के विदेश मंत्री एस. जयशंकर 21 अगस्त को रूस की राजधानी मॉस्को में अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव के साथ वार्ता करेंगे. रूसी विदेश मंत्रालय ने Wednesday को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि बैठक में द्विपक्षीय एजेंडे के प्रमुख मुद्दों और अंतरराष्ट्रीय ढांचों के तहत सहयोग के महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा होगी.
रूसी विदेश मंत्रालय ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “21 अगस्त को रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, India के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर के साथ मॉस्को में वार्ता करेंगे. मंत्री द्विपक्षीय एजेंडे के प्रमुख मुद्दों और अंतरराष्ट्रीय ढांचों के तहत सहयोग के महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा करेंगे.”
यह बैठक राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की हालिया मॉस्को यात्रा के बाद हो रही है, जिसमें उन्होंने रूसी President व्लादिमीर पुतिन, रूस के उप Prime Minister डेनिस मंतुरोव और रूस की सुरक्षा परिषद के सचिव सर्गेई शोइगु से मुलाकात की थी.
जयशंकर और लावरोव की यह मुलाकात जुलाई में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) विदेश मंत्रियों की बैठक के मौके पर हुई वार्ता के बाद होगी. दोनों नेता पिछले महीने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के इतर भी मिले थे, जहां उन्होंने द्विपक्षीय सहयोग, पश्चिम एशिया, ब्रिक्स और एससीओ पर विचार-विमर्श किया था.
इस साल मार्च में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने भी मॉस्को का दौरा कर रूसी उप विदेश मंत्री आंद्रे रुडेन्को के साथ द्विपक्षीय विदेश कार्यालय परामर्श किए थे. इन परामर्शों के दौरान दोनों पक्षों ने आपसी संबंधों की पूरी समीक्षा की और क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर अपने दृष्टिकोण साझा किए थे.
दोनों पक्षों ने 2024 में हुई प्रमुख उच्च-स्तरीय बैठकों और निर्णयों की प्रगति की भी समीक्षा की, जिनमें जुलाई 2024 में मॉस्को में हुई 22वीं वार्षिक शिखर बैठक, कज़ान में 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान Prime Minister Narendra Modi और President पुतिन की मुलाकात और नवंबर 2024 में New Delhi में हुई भारत-रूस अंतर-Governmentी आयोग की 25वीं बैठक शामिल है.
नवंबर 2024 में, रूस के उप Prime Minister डेनिस मंतुरोव और जयशंकर ने New Delhi में भारत-रूस अंतर-Governmentी आयोग की बैठक की संयुक्त अध्यक्षता भी की थी. रूसी President व्लादिमीर पुतिन के India दौरे की भी योजना बनाई जा रही है. Prime Minister Narendra Modi ने उन्हें इस वार्षिक बैठक परंपरा के तहत India आने का निमंत्रण दिया है.
–
डीएससी/