दुबई, 1 मार्च . चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के अंतिम लीग चरण मैच और सेमीफाइनल के बीच केवल एक दिन का अंतर है. ऐसे में टीम के सहायक कोच रयान टेन डेशकाटे का मानना है कि गेंदबाजों को ताजा बनाए रखना काफी अहम होगा. उन्होंने यह भी कहा कि अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहने के लिए वे संयोजन में अधिक छेड़छाड़ नहीं करने वाले हैं. न्यूजीलैंड ने भी सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है, लेकिन रविवार को होने वाला मैच तय करेगा कि कौन ग्रुप ए में शीर्ष पर रहेगा.
टेन डेशकाटे ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हमने दो कड़े ट्रेनिंग सेशन किए हैं, यही हमारी तैयारी रही है. जहां तक बेंच स्ट्रेंथ का सवाल है, तो हमारी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि हमारे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी दूसरे मैच (4 मार्च को होने वाले सेमीफाइनल) के लिए उपलब्ध और पूरी तरह फिट हों.”
उन्होंने कहा, “लेकिन हम नहीं चाहते कि वे दो और दिनों के लिए आराम करें (भारत को एक हफ्ते का ब्रेक मिला है). इसलिए सही संतुलन बनाए रखने के लिए हम गेंदबाजी को थोड़ा बांटने की कोशिश कर सकते हैं. लेकिन जाहिर है कि हम न्यूजीलैंड के खिलाफ भी जीतना चाहते हैं. हमारे लिए लय बनाए रखना और ग्रुप में शीर्ष पर रहना भी अहम है. इन दोनों बातों के बीच संतुलन बनाना जरूरी है, जिसे हमें ध्यान में रखना होगा.”
टेन डेशकाटे ने यह भी कहा कि वह 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी मैच के बाद से अपने खिलाड़ियों को मिले आराम से खुश हैं.
उन्होंने कहा, “अब खिलाड़ियों को काफी आराम मिल चुका है. लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप इन दो मैचों को किस तरह मैनेज करते हैं. अगर सभी तेज गेंदबाज 10 ओवर डालते हैं और मान लीजिए कि पहले मैच में हम दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हैं, और 36 घंटे बाद अगले मैच में हमें पहले गेंदबाजी करनी पड़ती है, तो यह काफी बड़ा वर्कलोड होगा.”
“यही बात मैं इशारों में कह रहा था. एक विकल्प यह है कि अगर मौका मिलता है, तो हम यह सुनिश्चित करें कि खिलाड़ी अपना पूरा ओवर कोटा ना डालें. लेकिन हम मैदान पर इसे मैनेज करने के लिए तैयार हैं और कोशिश करेंगे कि खिलाड़ी पहले और फाइनल मैच के लिए जितना संभव हो सके ताजगी के साथ मैदान में उतरें.”
डेशकाटे ने कहा कि स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी मैच को बाहर से देखना कठिन है लेकिन इस स्तर पर खेल की यही प्रकृति है. पिछले दो ग्रुप मैचों में पंत अंतिम एकादश से बाहर रहे हैं जबकि केएल राहुल ने विकेटकीपिंग की है. उन्होंने मध्यक्रम में अच्छी बल्लेबाजी के साथ विकेट के पीछे भी अपने काम को बखूबी अंजाम दिया है.
उन्होंने कहा, “ऋषभ के लिए बाहर रहना काफी कठिन रहा है, लेकिन इस स्तर पर खेल का यही स्वभाव है. केएल का प्रदर्शन अच्छा रहा है . उसे अधिक मौके नहीं मिले चूंकि हमें ऋषभ को तैयार रखना था. हमें नहीं पता कि कब उसकी जरूरत पड़ जाए. लेकिन दो बेहतरीन विकेटकीपर टीम में होना अच्छा है.”
–
आरआर//