मॉस्को, 1 मार्च . रूस ने बेलगोरोड क्षेत्र में सैन्य आईएल-76 विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों के शवों को यूक्रेन भेजने की इच्छा जताई है. स्थानीय मीडिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
रूस की आरआईए नोवोस्ती समाचार एजेंसी ने रूसी मानवाधिकार आयुक्त तात्याना मोस्काल्कोवा के हवाले से कहा, “हां, हम तैयार हैं. प्रक्रिया के लिए हर चीज मौजूद है.”
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि शवों को मौजूदा प्रक्रियाओं का पालन करते हुए सौंपा जा सकता है.
24 जनवरी को, यूक्रेनी सशस्त्र बलों ने बेलगोरोड क्षेत्र में एक रूसी सैन्य परिवहन विमान, आईएल-76 को मार गिराया था.
विमान 65 यूक्रेनी कैदियों को अदला-बदली के लिए ले जा रहा था.
उनके साथ आए तीन रूसी अधिकारियों और चालक दल के छह सदस्यों सहित सभी कैदियों की जान चली गई थी.
–
/